Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बीसीसीआई 2008 से ही हमेशा से सीजन के अंत में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी और सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को अवॉर्ड देता आया है. इसके साथ ही उन्हें 10 लाख रुपए भी देता है. जो कि काफी कम है.

सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट, फिर भी सस्ते में निपटा देता है BCCI

इतनी कम प्राइज मनी देता है बीसीसीआई.

हाइलाइट्स

  • बीसीसीआई ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं को 10 लाख रुपए देता है.
  • आईपीएल में खिलाड़ियों को मैच फीस से अधिक कमाई होती है.
  • डेविड वॉर्नर ने अब तक कुल 3 बार ऑरेंज कैप जीता है.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 का शानदार सीजन जारी है. कई टीमें प्लेऑफ की रेस की लगी हुई है तो कई इसमें से बाहर हो चुकी है. बीसीसीआई हमेशा से सीजन के अंत में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी और सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को अवॉर्ड देता आया है. सबसे अधिक रन बनाने खिलाड़ी को ऑरेंज कैप तो वहीं, सबसे अधिक विकेट लेने वाले को पर्पल कैप देता है. लेकिन इसके साथ जो प्राइज मनी होती है वह काफी कम होती है.

आईपीएल में पर्पल कैप और ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों को सिर्फ 10 लाख रुपए दिए जाते हैं. जो इस बड़े लेवल के टूर्नामेंट के अनुसार काफी कम है. 7.5 लाख रुपए तो कोई भी खिलाड़ी एक मैच खेलकर ही मैच फीस के रुप में कमा लेता है. इसके अलावा ऑक्शन में वह जितने में बिकता है वह पैसे उसे अलग मिलते हैं. यानी इस पूरे टूर्नामेंट में मेहनत से उन्हें काफी कम रकम मिलती है.

उदाहरण से समझें

उदाहरण के रुप में समझे तो मान लीजिए कि विराट कोहली को आईपीएल 2025 का ऑरेंज कैप दिया जाता है. अगर उन्होंने इस सीजन 14 मैच खेले तो उनकी मैच फीस सिर्फ 1 करोड़ 5 लाख रुपए की बनती है. इसके अलावा वह ऑक्शन में 21 करोड़ में रिटेन किए गए थे वो पैसे उन्हें अलग मिलेंगे. ऐसे में उनके पास आईपीएल से कुल 22 करोड़ 5 लाख की कमाई हुई. जबकि सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए उन्हें सिर्फ 10 लाख मिले. जो टोटल का 10 प्रतिशत भी नहीं है.

किसने जीते हैं सबसे ज्यादा अवॉर्ड

आईपीएल में पर्पल कैप या ऑरेंज कैप जीतना आसान काम नहीं है. आईपीएल में सिर्फ 3 गेंदबाज हैं जो 2 बार यह कैप जीत चुके हैं. ब्रावो ने 2013, 2015 में पर्पल कैप जीता था. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 2016, 2017 में यह कैप जीता था. वहीं, ऑरेंज कैप की बात करें तो डेविड वॉर्नर ने अब तक कुल 3 बार ऑरेंज कैप जीता है. उन्होंने 2015, 2017, 2019 में यह अवॉर्ड जीता था. इन सभी को 10 लाख रुपए मिले थे.

homecricket

सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट, फिर भी सस्ते में निपटा देता है BCCI

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment