Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

‘सबसे पहले लिट्टी चोखा खाऊंगा’, बिहार पहुंच गदगद हुए जुबिन नौटियाल, राजगीर महोत्सव में सुरों से बांधेंगे समां

नई दिल्ली. मशहूर प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं. अब उनकी आवाज राजगीर महोत्सव 2024 में सुनने को मिलेगी. जुबिन नौटियाल महोत्सव में भाग लेने के लिए बिहार पहुंच गए हैं. पहली बार बिहार पहुंचकर सिंगर गदगद हो गए. जुबिन नौटियाल ने बताया कि वह बिहार पहुंचकर बहुत खुश हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह सबसे पहले बिहार का लिट्टी चोखा खाएंगे.

जुबिन नौटियाल ने कहा, ‘आज मुझे बिहार आने का पहला मौका मिला है और मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. सबसे पहले तो मैं राजगीर के बारे में कुछ कहूंगा, क्योंकि आज यहां एक शानदार संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन के माध्यम से मैं बिहार के लोग और यहां की संस्कृति से जुड़ने की कोशिश करूंगा, ताकि यह दिन मेरे लिए हमेशा यादगार बन सके.’

आज रात का शो होगा खास
उन्होंने कहा, ‘इस मौके पर मुझे जो उत्साह और समर्थन मिल रहा है, उससे मेरा हौसला और बढ़ गया है. मैं महसूस कर रहा हूं कि आज रात का हमारा शो वाकई में बहुत खास होने वाला है. पटना और यहां के लोगों का जो जोश और उत्साह है, वह मुझे बहुत प्रेरित कर रहा है. आज रात का कार्यक्रम मेरे लिए सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक अनुभव होगा.’

सिंगर ने की बिहार की तारीफ
जुबिन नौटियाल ने आगे कहा, ‘मुझे यह लगता है कि बिहार का इतिहास और इसकी सांस्कृतिक धरोहर बेहद समृद्ध और विविध है. यहां से नालंदा जैसी ऐतिहासिक धरोहर जुड़ी हुई है, जो दुनियाभर में प्रसिद्ध है. बिहार का इतिहास हमें सिखाता है कि इस राज्य में हर पहलू में कुछ खास है, चाहे वह साहित्य हो, कला हो, संगीत हो, या फिल्म इंडस्ट्री हो.’

तीन दिन चलेगा राजगीर महोत्सव
सिंगर ने कहा कि ‘बिहार में मुझे एक बहुत ही अनोखी बात यह महसूस हो रही है कि यहां की फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक नई दिशा मिलनी चाहिए. अब तक यहां से ज्यादा फिल्में नहीं बन पाई हैं, लेकिन मुझे लगता है कि भविष्य में फिल्म इंडस्ट्री को यहां ज्यादा बढ़ावा मिलना चाहिए.’ बता दें कि शनिवार 21 दिसंबर से राजगीर महोत्सव 2024 की शुरुआत हो रही है. स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में तीन दिवसीय (21 से 23 दिसंबर तक) महोत्सव का आयोजन होगा.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Jubin Nautiyal Songs, Singer Jubin Nautiyal

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment