Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Best Pakistani Drama: कुछ पाकिस्तानी ड्रामा रिलीज के साथ ही छा जाते हैं. ऐसा ही एक ड्रामा 2024 में आया. इस पाकिस्तानी ड्रामा को देखने के बाद हर किसी ने तारीफ की.

सबसे बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा देख लिया…तो रोमांटिक फिल्में देखना भूल जाएंगे, केमिस्ट्री-कहानी सुपरहिट, रेटिंग में भी नंबर-1

कभी मैं कभी तुम पाकिस्तानी ड्रामा

Best Pakistani Drama: पाकिस्तानी ड्रामा इन दिनों खूब ट्रेंड करते हैं. कुछ पाकिस्तानी ड्रामा तो रिलीज के साथ ही छा जाते हैं. भारत के लोग भी इन ड्रामा को देखना बहुत पसंद करते हैं. अगर आप रोमांटिक कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो इस पाकिस्तानी ड्रामा जरूर देखें. हानिया आमिर और फहद मुस्तफा के इस ड्रामा का नाम ‘कभी मैं कभी तुम’ है. 34 एपिसोड का ये ड्रामा रिलीज के साथ ही कई देशों में छा गया था.

सबसे बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा
यूं तो पाकिस्तानी ड्रामा देखना लोग सालों से बहुत पसंद करते हैं. लेकिन ‘कभी मैं कभी तुम’ ड्रामा को जनता का एक अलग प्यार मिला. IMDb पर इस ड्रामा को 10 में से 9 रेटिंग मिली है.

‘कभी मैं कभी तुम’ की कहानी
‘कभी मैं कभी तुम’ ड्रामा की कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे परिवार से जिसमें 2 बेटे हैं. एक बेटा हर काम में माहिर है और दूसरा कामचोर. लेकिन जिस बेटे को सबने कामचोर समझा वो असल में कामचोर था नहीं. बड़े भाई ने शादी से मना कर दिया तो छोटे भाई से लड़की की शादी हुई. यहां से शुरुआत होती है ड्रामा की असली कहानी. छोटे बेटे का नाम मुस्तफा है, जिसका किरदार फहद मुस्तफा ने निभाया. वहीं, उसकी बीवी है शरजीना, जिसका किरदार हानिया आमिर ने निभाया है.

kabhi mai kabhi tum story hania aamir fahad mustafa

कभी मैं कभी तुम

इसे भी पढ़ें – इस फेमस एक्ट्रेस के साथ बहुत बुरा हुआ! रंग-रूप बना ‘श्राप’…हाथ से गई बड़ी फिल्म, बिग बॉस में आ चुकी नजर

क्यों मिला बहुत प्यार?
1. इस ड्रामा को लोगों को प्यार इसलिए मिला क्योंकि कहानी अलग थी. आमतौर पर जैसी लव स्टोरी देखने को मिलती है, वैसा इस ड्रामा में नहीं था. साथ ही लव स्टोरी के साथ-साथ कहानी में खूब ट्विस्ट एंड टर्नस भी देखने को मिले. हानिया की पॉपुरैटी भी एक बहुत बड़ी वजह है कि क्यों ये ड्रामा सुपरहिट हुआ.
2. हानिया आमिर और फहद मुस्तफा की जोड़ी को फैंस ने बहुत प्यार दिया. इस ड्रामा में नेगिटिव किरदार रूबाब को भी लोगों ने पसंद किया. रूबाब का रोल पाकिस्तानी एक्ट्रेस नईमा बट ने निभाया था.

फ्री में देख सकते हैं आप
इस पाकिस्तानी ड्रामा को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. 34 एपिसोड में पूरा ड्रामा कंपलीट हो जाएगा.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment