Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:


राज कपूर की पोती टैलेंटेड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर एक फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं. बॉलीवुड के मशहूर कपूर परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी उन्होंने हमेशा अपनी शर्तों पर ही काम किया. एक्ट्रेस के परिवार में ऋषि कप…और पढ़ें

‘सब अपनी मर्जी से…’, करिश्मा कपूर ने डेब्यू से पहले ऋषि कपूर-शशि कपूर से ली थी सलाह? सुनते ही भड़क उठीं एक्ट्रेस

हर रोल में फूंक देती हैं जान

हाइलाइट्स

  • करिश्मा कपूर ने फिल्म प्रेमकैदी से डेब्यू किया था.
  • फिल्म की रिलीज से पहले उनसे पूछा गया था कि क्या उन्होंने अपने चाचा से सलाह ली थी
  • करिश्मा कपूर ने फिल्मी परिवार से आकर भी अपनी शर्तों पर काम किया.

नई दिल्ली. एक वक्त था जब कपूर खानदान की बेटियों और बहुओं को एक्टिंग में आने की इजाजत नहीं थी. लेकिन करिश्मा कपूर ने इस परंपरा को तोड़ा और इंडस्ट्री में कदम रखा. डेब्यू करते ही उन्होंने अपनी जगह भी पक्की कर ली. लेकिन क्यों करिश्मा ने फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हुए भी किसी की सलाह लेकर काम नहीं किया.

करिश्मा कपूर ने साल 1991 में सिर्फ 17 साल की उम्र में फिल्म प्रेम कैदी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनका ये कदम खास इसलिए था क्योंकि कपूर खानदान की लड़कियों को फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं दी जाती थी. लेकिन करिश्मा ने इस परंपरा को तोड़कर अपने सपनों को न सिर्फ उड़ान दी, बल्कि इस कदम को सही भी साबित किया.

हर कोई अपनी मर्जी का मालिक है

अपनी डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही करिश्मा कपूर से Lehren को दिए गए इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या उन्होंने अपने सुपरस्टार चाचाओं, शशि कपूर और ऋषि कपूर से करियर को लेकर सलाह ली थी? इस पर करिश्मा ने तपाक से जवाब दिया और कहा कि, ‘हम एक परिवार के हैं, सभी लोग साथ रहते हैं, लेकिन प्रोफेशनली हर कोई अपनी मर्जी का मालिक है. ऐसा कुछ नहीं है कि कोई किसी से सलाह लेकर काम करेगा.’

राज कपूर को लेकर कही बड़ी बात

एक्ट्रेस ने अपनी बात आगे रखते हुए काह कि मेरे लिए मेरे मम्मी-पापा (रणधीर कपूर और बबिता कपूर) सबसे जरूरी हैं. अगर उन्होंने हां कह दिया, तो किसी और को कुछ कहने की जरूरत नहीं. प्रोफेशनली सबका अपना तरीका है, और सब अपने काम से काम रखते हैं. करिश्मा जानती थीं कि उनके दादा राज कपूर के नाम और परिवार की वजह से सबकी नजरें उन पर रहेंगी. उन्होंने इंटरव्यू में भावुक होकर कहा था, ‘मैं अपने दादा जी को कभी निराश नहीं करूंगी. मुझे पता है वो ऊपर से मुझे देख रहे हैं, मुझे गाइड कर रहे हैं. मैं लोगों की उम्मीदों पर जरूर खरी उतरूंगी.

बता दें कि प्रेम कैदी तेलुगू फिल्म प्रेम खैदी की रीमेक थी, जिसे के. मुरली मोहन राव ने डायरेक्ट किया और डी. रामानायडू ने प्रोड्यूस किया. फिल्म में करिश्मा के साथ नये अभिनेता हरीश कुमार थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक चली लेकिन करिश्मा की स्क्रीन प्रेज़ेंस ने सबका ध्यान खींचा. उनकी परफॉर्मेंस में आत्मविश्वास और मासूमियत दोनों की झलक थी.

homeentertainment

‘सब अपनी मर्जी से…’, करिश्मा कपूर ने डेब्यू से पहले ऋषि कपूर-शशि कपूर से…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment