Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Adi Irani On Govinda: गोविंदा 90 के दशक में सुपरस्टार हुआ करते थे. उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती थी. हाल ही में आदि ईरानी ने खुलासा किया कि गोविंदा सेट पर सभी से इनसिक्योर रहते थे और यहा तक फिल्म के…और पढ़ें

सभी से इनसिक्योर रहते थे गोविंदा, शूटिंग के दौरान बदल देते थे सीन्स, ‘अनाड़ी नं. 1’ के एक्टर ने किया खुलासा

90 के दशक में सुपरस्टार हुआ करते थे गोविंदा.

हाइलाइट्स

  • फिल्म सेट पर इनसिक्योर रहते थे गोविंदा.
  • गोविंदा शूटिंग के दौरान सीन्स बदल देते थे.
  • 6 सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं गोविंदा.

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर आदि ईरानी ने अपने करियर में कई यादगार किरदारों को निभाया है. उन्हें शाहरुख खान की ‘बाजीगर’ में विक्की मल्होत्रा का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा आदि ईरानी ने गोविंदा और रवीना टंडन की ‘अनाड़ी नंबर 1’ में विलेन टाइगर तड़ीपार का रोल निभाकर महफिल लूट ली थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट नहीं रही, लेकिन गोविंदा के फैंस ने इसे काफी पसंद किया.  हाल ही में आदि ईरानी ने बताया कि गोविंदा सेट पर सभी एक्टर्स से इनसिक्योर रहते थे.

यूट्यूब चैनल Filmymantra को दिए इंटरव्यू में आदि ईरानी ने कहा, ‘हम लोग सब स्ट्रगल टाइम के दोस्त हैं. मेरा जो स्ट्रगल का टाइम है, उसी समय गोविंदा भी स्ट्रगल कर रहे थे. हम एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे. जिस डांस स्टूडियो में मैं डांस सीखने के लिए जाता था, वहां पर गोविंदा कई बार आए थे और वह डांस दिखाते थे. मुझे ये बोलने में कोई हर्ज नहीं है कि उस समय मैं उन पर हंसता था. मैं बोलता था कि क्या डांस कर रहे हैं, ये कोई डांस है क्या? मैं और मेरे दोस्त उनके डांस का मजाक उड़ाते थे. हमें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि एक दिन उनका डांस स्टाइल इतना मशहूर हो जाएगा और वह इसके लिए जाने जाएंगे. हम बेवकूफ थे, जो उनका मजाक उड़ाते थे.’

आदि ईरानी ने की गोविंदा की तारीफ
आदि ने आगे बताया कि उन्होंने गोविंदा के साथ कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कहा, ‘गोविंदा एक नैचुरल एक्टर हैं. वह सीन पढ़ते थे और फिर सब कुछ अपने हिसाब से करते थे. वह सिर्फ अपना रोल ही नहीं, बल्कि दूसरे एक्टर्स के सीन्स भी बदल देते थे. सीन को इस तरह बदलने की कोशिश करते कि वह फ्रेम में सबसे ज्यादा चमकें. इनसिक्योरिटी उन्हें सिर्फ मुझसे ही नहीं, बल्कि सबसे होती थी, क्योंकि वह हर सीन में अच्छा दिखना चाहते थे और इसमें कोई बुराई भी नहीं है.’

टॉप हीरोइन संग काम करना चाहता था हीरो, डायरेक्टर ने नहीं मानी बात, फिर भी 33 साल पहले ब्लॉकबस्टर करा दी फिल्म

3 विलेन रखने का दिया था सुझाव
एक्टर ने आगे बताया कि गोविंदा को इनसिक्योरिटी होती थी. आदि ईरानी ने बताया, ‘एक बार वह अनाड़ी नंबर 1 की शूटिंग पर पहुंचे. मेरा लुक पूरा बदला हुआ था. उन्होंने मुझे देखा, लेकिन पहचान नहीं पाए. शुरुआत में उन्हें यकीन नहीं था कि मैं फिल्म में टाइगर तड़ीपार का किरदार निभा सकता हूं और उन्होंने मेरे साथ दो और विलेन को रखने का सुझाव दिया, लेकिन जब उन्होंने मेरे कैरेक्टर का लुक देखा, तो उन्हें विश्वास हो गया कि मैं यह कर सकता हूं.’

homeentertainment

सभी से इनसिक्योर रहते थे गोविंदा, शूटिंग के दौरान बदल देते थे सीन्स

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment