[ad_1]
Last Updated:
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन की तरफ से यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में नहीं चुने जाने पर रिएक्शन दिया गया. अश्विन बीबीएल में सिडनी थंडर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं. उन्होंने इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खरीदने में इंटरनेशनल लीग टी20 के ऑक्शन के दौरान किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसके बाद फैन्स के बीच यह चर्चा का विषय बन गया. इसी बीच आज एक और खबर सामने आई. पता चला कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए खेलने जा रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम पर अब अश्विन की तरफ से एक बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि यही वो कीमत थी जो वो कम से कम उठाना चाहते थे.
रविचंद्रन अश्विन ने कहा अगर मेरी कीमत पूरी नहीं होती है तो मैं अपने करियर के इस पड़ाव पर ना खेलने को लेकर खुश हूं. सिडनी थंडर के साथ हुए सौदे के कारण मैं नीलामी से कुछ दिन पहले ही हटने वाला था, लेकिन चूंकि मैंने पहले ही ILT20 के लिए नीलामी में भाग लेने का वादा कर दिया था इसलिए मैंने अपना वादा निभाया. हालांकि मैं अपना आधार मूल्य कम करने के लिए सहमत नहीं हुआ. मैंने पूरे सीजन के लिए सिडनी थंडर के साथ करार किया है.
छोटी सी लीग में अश्विन ने मांगे एक करोड़
अश्विन ने साफ तौर पर कहा कि वो पहले ही इसके लिए तैयार थे. यहां यह बात भी समझनी होगी कि अश्विन का इंटरनेशनल लीग टी20 में बेस प्राइज एक लाख 20 हजार यूएस डॉलर का था. भारतीय करेंसी में यह रकम एक करोड़ छह लाख के करीब बैठती है, जिसके कारण भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई. उनकी जगह टीमों ने युवा क्रिकेटर्स पर दांव लगाया.
इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
रविचंद्रन अश्विन पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. आईपीएल 2025 के बाद वो इस टूर्नामेंट से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं. अब बड़ा सवाल यह था कि अश्विन जैसे चतुर और चालाक स्पिन गेंदबाजा को कैसे यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 जैसी छोटी सी लीग ऑक्शन में चुनने से मना कर सकती है. अश्विन ने इसपर क्रिकबज वेबसाइट से बातचीत के दौरान अपना पहला रिएक्शन दिया.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
[ad_2]
Source link