Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मुंबई. अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकार हैं. इस साल उन्होंने ‘वैट्टायन’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ में काम किया. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट साबित हुई. फिल्म की सक्सेस और ऑडियंस मिले प्यार का उन्होंने अपने ब्लॉग और ट्वीट में आभार भी जताया. अमिताभ को एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ने लिखने का शौक भी है. वह अपने ब्लॉग में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्से भी शेयर करते हैं. उनके यह पोस्ट खूब पढ़े जाते हैं और यह वायरल भी होते हैं. इस साल जनवरी में उन्होंने एक ऐसा ही पोस्ट लिखा था जो वायरल हुआ.

अमिताभ बच्चन इस साल जनवरी में जब अयोध्या के राम मंदिर में हुए रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से आए तो उन्होंने एक पोस्ट किया. उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया, “टी4900- समय बड़ा बलवान.” अमिताभ के इस ट्वीट को लोगों ने अलगःअलग नजरिए से देखा था. दरअसल, उस समय प्राण प्रतिष्ठा समारोह की जितनी सराहना हो रही थी, उतनी आलोचना भी हो रही भी थी. इसके पक्ष-विपक्ष में बंटे थे.

‘समय बड़ा बलवान…’ अमिताभ ने जब प्राण प्रतिष्ठा से लौटते ही लिखा क्रिप्टिक पोस्ट, बढ़ी थीं लोगों की उलझनें

अमिताभ बच्चन का ट्वीट.

अमिताभ बच्चन को हो रही थी काम की देरी

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सिर्फ सेलेब्स को बुलाने को लेकर भी आलोचनाएं हो रही थीं. खैर, अमिताभ बच्चन ने इसी दिन अपने ब्लॉग में लिखा था, “मुझे देर हो गई है और काम के लिए मुझे तुरंत बुलाया जा रहा है.. इसलिए मैं क्षमा चाहता हूं.. मैं जल्द ही इस बारे में बात करूंगा. क्षमा चाहता हूं.” उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के अपने अनुभव भी शेयर किए थे.

अमिताभ बच्च ने ब्लॉग में बताई फीलिंग्स

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा था, “दिव्य भावना से भरा एक दिन.. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से वापसी.. उत्सव की महिमा और विश्वास की आस्था.. श्री राम के जन्म पर मंदिर की भव्यता में डूबा हुआ.. इससे ज्यादा कुछ नहीं हो सकता. क्योंकि आस्था का वर्णन नहीं होता.. क्या आप कर सकते हैं..?”

Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment