Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

iPhone Price Drop: जब भी आपके मन में iPhone खरीदने का ख्‍याल आता है, ये बात भी जरूर याद आती है क‍ि बहुत पैसा खर्च होगा. ऐसे में आपको आईफोन पर कि‍सी धांसू ऑफर आने का इंतजार रहता है. अगर ऐसा है तो बस समझ लीज‍िए क‍ि आपके आईफोन खरीदने का वक्‍त आ गया है. वो भी iPhone 15. जी हां, iPhone 15 पर ऐसी डील आई है, ज‍िसकी मदद से आप इस हैंडसेट को 40000 रुपये में खरीद सकते हैं.

दरअसल, Amazon पर आज से ग्रेट समर सेल शुरू हो गई है और इस सेल में प्रीम‍ियम स्‍मार्टफोन (premium smartphone) पर जोरदार आकर्षक ऑफर चल रहा है. ऐसे में अगर आप iPhone 15 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां जान‍िये क‍ि आप क‍िस तरह iPhone 15 को 40000 रुपये में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Smartphone Launching In May 2025:OnePlus से लेकर Samsung तक, इस महीने आ रहे ये धाकड़ फोन

iPhone 15 पर ड‍िस्‍काउंट
आईफोन 15 के 128GB वेर‍िएंट मॉडल को फ‍िलहाल अमेजन (Amazon) पर Rs 79,900 में ल‍िस्‍ट क‍िया गया है.  ड‍िस्‍काउंट के बाद इसकी कीमत Rs 59,499 हो गई है. अगर आपके पास HDFC बैंक का डेब‍िट या क्र‍ेड‍िट कार्ड है तो आप Rs 1,250 का और लाभ उठा सकते हैं.

इसके अलावा, Amazon एक्‍सचेंज ऑफर भी दे रहा है. एक्‍सचेंज ऑफर में 52,100 रुपये की छूट म‍िल रही है. अगर आपके पास iPhone 12 है और अच्‍छे कंडीशन में है तो इसे एक्‍सचेंज कर आप 18,000 रुपये की छूट पा सकते हैं. इसके बाद फोन की कीमत Rs 40,000 हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : 50MP+50MP+50X AI कैमरा स‍िस्‍टम के साथ लॉन्‍च हुआ Motorola Edge 60 Pro, जानें कीमत से लेकर फीचर तक A टू Z

आपको बता दें क‍ि एक्‍सचेंज ऑफर में पुराने फोन का मूल्‍य उसके मॉडल और कंडीशन के आधार पर तय होता है. इसल‍िए ये आपके पुराने हैंडसेट पर न‍िर्भर करता है क‍ि एक्‍सचेंज ऑफर में आपको क‍ितना ड‍िस्‍काउंट मि‍लेगा.

iPhone 15 स्‍पेस‍िफ‍िकेशन 
iPhone 15 को खरीदने से पहले इसके स्‍पेसि‍फ‍िकेशन के बारे में भी जरूर जान लें. फोन को साल 2023 में लॉन्‍च क‍िया गया था और इसमें ग्‍लास पैनल लगा है. इसके साथ एल्‍युमीन‍ियम फ्रेम का इस्‍तेमाल क‍िया गा है. फोन को IP68 रेट‍िंंग म‍िली है. इसल‍िये ये फोन पानी में भी यूज कि‍या जा सकता है.

फोन में 6.1 इंच का सुपर रेट‍ीना ड‍िस्‍प्‍ले है, जो Dolby Vision को सपोर्ट करता है. इसमें आपको Apple A16 बायोन‍िक च‍िपसेट म‍िलेगा, जि‍सकी वजह से iPhone 15 का परफॉर्मेंस जबरदस्‍त है. इसमें 512GB तक स्‍टोरेज और 6GB RAM म‍िल रहा है. मल्‍टीटास्‍क करने के ल‍िए ये परफेक्‍ट है. कैमरे की बात करें तो इसमें 48 + 12 MP सेंसर के साथ फ्रंट में 12 एमपी कैमरा द‍िया गया है. फोन में 3349mAh बैटरी लगाई गई है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment