[ad_1]
Last Updated:
सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने इंग्लैंड दौरे पर शतक से आगाज किया. उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ने के बाद गेंदबाजी में 6 विकेट लेकर रेड बॉल क्रिकेट में ड्रीम वापसी की. मुशीर मुंबई इमर्जिंग टीम की ओर से इंग…और पढ़ें

मुशीर खान ने इंग्लैंड में शतक जड़ने के बाद गेंदबाजी में झटके 6 विकेट.
हाइलाइट्स
- मुशीर खान मुंबई इमर्जिंग टीम की ओर से इंग्लैंड गए हैं
- पहले ही मैच में मुशीर ने शतक के साथ 6 विकेट लिए
- रोड एक्सीडेंट के बाद पहली बार रेड बॉल क्रिकेट खेल रहे मुशीर
मुशीर खान (Musheer Khan) ने पहली पारी में 123 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में उन्होंने नॉटिंघमशर की सेकंड इलेवन की पहली पारी में 8.2 ओवर में 31 रन देकर 6 विकेट लिए. लेफ्ट आर्म स्पिनर मुशीर ने दूसरे दिन अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाया जबकि पहले दिन उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से मन मोह लिया था. मुशीर की धारदार गेंदबाजी के सामने नॉटिंघमशर की सेकेंड इलेवन टीम पहली पारी में 201 रन पर ढेर हो गई. इस तरह मुंबई इमर्जिंग टीम को पहली पारी में 247 रन की बढ़त मिली. इससे पहले, मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए मुशीर और मनन भट्ट के शतक की बदौलत 448 रन बनाए थे. मुशीर का पिछले साल सितंबर में कार एक्सीडेंट हो गया था.चोट के बाद वह पहली बार रेड बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं.
मुशीर खान को कार एक्सीडेंट में गर्दन में चोटें आई थीं
20 वर्षीय मुशीर खान को रोड एक्सीडेंट में गर्दन में चोट आई थीं.मुंबई के इस युवा खिलाड़ी ने इससे पहले रेड बॉल क्रिकेट इंडिया बी के लिए इंडिया डी के खिलाफ दलीप ट्रॉफी में खेला था. आईपीएल-2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे.और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया. पिछले साल मार्च में वानखेड़े स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक बनाने वाले वह मुंबई के सबसे युवा बल्लेबाज बने.
मुंबई क्रिकेट संघ अपने युवा खिलाड़ियों को एक्सपोजर टूर पर इंग्लैंड एक महीने के लिए भेजा है. इस दौरे पर मुंबई एमर्जिंग के खिलाड़ी नॉटिंघमशर के अलावा वॉर्सेस्टरशर, ग्लूस्टरशर, और काउंटी की चैलेंजर्स टीम जैसी टीमों के खिलाफ चुनौती पेश करेंगे. एमसीए ने जो अपनी युवा टीम इंग्लैंड भेजी है उसमें 16 खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें मुशीर खान के अलावा सूर्यांश शेड़गे, अंगकृष रघुवंशी, वेदांत मुरकर और हिमांशु सिंह प्रमुख हैं.
संक्षिप्त स्कोर: एमसीए कोल्ट्स 448 (वेदांत मुरकर 36, प्रिंस बदियानी 35; इशी मोहम्मद 6-76) बनाम नॉटिंघमशर सेकेंड XI 201 (ब्रायन हैटन लो 75, डेन शैडेनडोर्फ 33, इशी मोहम्मद 30; मुशीर खान 6-31, सूर्यांश शेडगे 2-28, हिमांशु सिंह 2-54).
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
[ad_2]
Source link