[ad_1]
Last Updated:
Herbal oil for cold cough and flu prevention: सर्दियों के मौसम में अक्सर खांसी, सर्दी और जुकाम जैसी समस्याएं सभी को परेशान करती हैं, खासकर बच्चों को. इस खास होममेड विंटर ऑयल की मदद से आप इन परेशानियों को दूर रख…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- यह होममेड विंटर ऑयल सर्दी-खांसी से राहत देता है.
- लहसुन, मेथी, अजवाइन और लौंग से बनाएं तेल.
- सोने से पहले तेल लगाकर 5 मिनट मसाज करें.
Natural remedy for seasonal cold and cough: सीजन चेंज, यानी सर्दी-खांसी का मौसम. इस बदलते मौसम में बच्चे और बुजुर्गों को बीमार पड़ने से बचाना मुश्किल काम होता है. हालांकि, बाजार में मिलने वाली दवाइयों की जगह अगर आप दादी नानी के बताए उपायों को आजमाएं तो यह अधिक असरदार भी हो सकता है और नेचुरल तरीके से इम्यूनिटी भी बूस्ट हो सकती है. ऐसा ही एक दादी नानी का नुस्खा है जिसे आप आसानी से घर पर आजमा सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं होममेड विंटर ऑयल बनाने का तरीका. यह तेल सर्दी-खांसी और जुकाम से राहत दिलाने में मदद करता है और आप इसे रात में सोने से पहले अपने शरीर पर लगाकर आराम पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस मैजिकल तेल को बनाने का असान सा तरीका.
सामग्री-
– दो से तीन कली लहसुन
– एक चम्मच मेथी दाना
– एक चम्मच अजवाइन
– दो से तीन लौंग
– सरसों का तेल
विधि:
[ad_2]
Source link