[ad_1]
बलिया: ठंड का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में हर कोई ठंड से बचने का तरकीब खोजता है. बाजार में ठंड को कम करने के लिए तमाम उपकरण मिलते हैं. इस स्थिति में अधिकतर लोग ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं. यह एक ऐसा उपकरण है, जिसमें कुछ लापरवाही सीधे मौत का कारण बन सकती है. कुछ ऐसी सावधानी है, जिसको फॉलो करना बेहद जरूरी है. यह सीधे ऑक्सीजन पर अटैक कर खतरनाक जहरीले गैसों को बढ़ावा देता है. इससे एक नहीं बल्कि, तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं जिला चिकित्सालय बलिया के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके यादव क्या बता रहे हैं.
बलिया जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. सुजीत कुमार यादव ने बताया कि ठंड के मौसम में ब्लोअर चलाने में कुछ लापरवाही अंततः संभवत मौत का कारण भी बन सकती है. ब्लोअर सीधे ऑक्सीजन पर अटैक कर जहरीले गैसों को बढ़ावा देता है. इससे कई गंभीर बीमारियों भी हो सकती हैं.
1-: ऑक्सीजन प्रभावित- बंद कमरे में ब्लोअर का प्रयोग ऑक्सीजन के स्तर को घटाकर खतरनाक जहरीली मोनोऑक्साइड गैस उत्पन्न कर देती है. यह गैस सांस के द्वारा शरीर में जाकर खून में मिल जाती है, जो सीधे खून में हीमोग्लोबिन का स्तर कम कर देता है. इस कारण आदमी की मौत भी हो जाती है.
2-: आंखों रोग- आंखों की नमी ब्लोअर के गर्म हवा से कम होती है. इससे आंखों में जलन, ड्राइनेस
इन्फ़ेक्शन और खुजली जैसी गंभीर समस्या आम हो सकती है.
3-: त्वचा रोग- ब्लोअर चलाने से त्वचा में रेडनेस और ड्राईनेस के साथ शरीर में चुनचुनाहट और खुजली देसी तमाम समस्या हो जाती है. यहां तक की रेशेज भी निकल जाते हैं.
4-: दमा के मरीज- इस स्थिति में सांस की समस्या बहुत आम होती है. इस कारण दमा के मरीज़ों की समस्या काफी बढ़ सकती है. कमरे ब्लोअर से उत्पन्न कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से अस्थमा के मरीज़ की मौत भी हो सकती है.
ब्लोअर चलाते समय बेहद जरूरी है यह सावधानी
1- अगर आप कमरे में ब्लोअर चला रहे हैं तो दरवाज़ा या खिड़की थोड़ा खुला रखें क्योंकि, ब्लोअर या हीटर चलने से कमरे में ऑक्सीजन की जगह जहरीली गैस पैदा होती है.
2- ब्लोअर चलाते समय ध्यान रखें कि कंबल से इसकी दूरी कम से कम 1 मी हो. ब्लोअर को लगातार देर तक ना चलाएं. इसको ऑन और ऑफ करते रहना चाहिए. रात को सोते समय ब्लोअर को कंबल के पास चलाकर छोड़ना बहुत खतरनाक हो सकता है. इसलिए इस तरह से चलाने से हमेशा सावधान रहें.
Tags: Ballia news, Health News, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 13:07 IST
[ad_2]
Source link