[ad_1]
Last Updated:
फिल्म पार्टनर में सलमान खान और गोविंदा को कास्ट किया गया था. सलमान को 10 करोड़ और गोविंदा को 5 करोड़ फीस मिली थी. निर्देशक डेविड धवन ने स्टार पावर का पूरा फायदा उठाने पर जोर दिया.

सोनी दी नखरे फिल्म में गोविंदा और सलमान खान
हाइलाइट्स
- सलमान को पार्टनर फिल्म के लिए 10 करोड़ मिले.
- गोविंदा को पार्टनर फिल्म के लिए 5 करोड़ मिले.
- डेविड धवन ने स्टार पावर का पूरा फायदा उठाया.
साल 2007 में एक सुपरहिट फिल्म आई थी जिसमें दो सुपरस्टार्स को कास्ट किया गया. एक को दस करोड़ रुपये फीस मिली तो दूसरे को पांच करोड़. ये किस्सा इसलिए चर्चा में आया क्योंकि फिल्म राइटर ने इस बारे में बात की. दरअसल लेखक आलोक उपाध्याय, जिन्होंने फिल्ममेकर डेविड धवन के साथ कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने ही उनकी फिल्म पार्टनर के बारे में बताया. ये एक सुपरहिट फिल्म थी जिसमें सलमान खान और गोविंदा नजर आए थे.
हालिया इंटरव्यू में आलोक ने पार्टनर में उनके साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. उन्होंने बताया कि डेविड धवन एक ऐसे डायरेक्टर हैं जो एक्टर्स की गलतियों को बहुत बर्दाश्त नहीं करते हैं. वह हर कलाकार को अपनी फिल्मों में अच्छे से इस्तेमाल करना चाहते हैं. उनका साफ साफ एक पॉइंट रहता है कि ए-लिस्टर्स एक्टर हैं, इन्हें मोटी रकम दी गई है तो क्यों न पूरी और अच्छी परफॉर्मेंस निकाली जाए.
डेविड धवन की पार्टनर
आलोक ने बताया, “अगर अभिनेता अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो वे घबरा जाते थे.” राइटर ने यह भी बताया कि डेविड हमेशा इस बात का ध्यान रखते थे कि अपनी फिल्मों में स्टार पावर का पूरा फायदा कैसे उठाना है.कमर्शियल फिल्मों की बात आए तो वह बखूबी जानते हैं कि कैसे काम करना है और कैसे करवाना है. शूटिंग से लेकर एडिटिंग और अन्य पहलुओं पर बारीकी से काम करते हैं. वह फिल्मों को अच्छे से समझते हैं. उनका उद्देश्य हमेशा फिल्म को कमर्शियल रूप से बेहतर बनाना होता था.
सलमान खान ने दस तो गोविंदा ने लिए 5 करोड़
आलोक उपाध्याय ने डेविड धवन की पार्टनर फिल्म का एक उदाहरण देते उनके कामकाज के बारे में बताया. कैसे वह पार्टनर फिल्म के दौरान घबरा गए थे.उन्होंने कहा कि सलमान खान और गोविंदा की “सोनी दे नखरे” गाने की शूटिंग कर रहे थे. तब कोरियोग्राफर ने 2-3 लॉन्ग शॉट सेट किए थे. जिसे देखकर वह नाराज से हो गए. मगर डेविड साहब को कुछ चीजें सही नहीं लगी और वह मेरे पास आए और कहा, ‘एक एक्टर 10 करोड़ रुपये ले रहा है, दूसरा 5 करोड़ रुपये यानी खड़े-खड़े 15 करोड़ रुपये… तो ये क्या चाहते हैं उनके सिर्फ पैर पैर नजर आए. नहीं, गोविंदा और सलमान के क्लोज अप शूट लेने होंगे.
10 रुपये की सजावट से नहीं चलेगी मेरी फिल्म
आलोक के मुताबिक, डेविड धवन को ये सब सही नहीं लगा. वह कोरियोग्राफर के पास गए और समझाने लगे कि 50 रुपये के फ्लावर पॉट और 10 रुपये की सजावट की शूटिंग से मेरी फिल्म नहीं चलने वाली है. ये 15 करोड़ रुपये के दो लोग खड़े हैं. इनके क्लोज-शॉट लो. इन्हीं से फिल्म चलेगी. बस इसके बाद सलमान-गोविंदा के क्लोज शॉट लिए गए.
[ad_2]
Source link