Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने एक्टिंग में कदम रखा है. पिछले 30 सालों से भाई के साथ रहने वाले शेरा करोड़ों के मालिक हैं, जानते हैं उनका असली नाम क्या है?

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की एक्टिंग में एंट्री, ‘भाई’ का निभाया किरदार, करोड़ों के मालिक, जानते हैं असली नाम?सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पिछले 30 सालों से उनके साथ हैं.

हाइलाइट्स

  • शेरा ने एक्टिंग में कदम रखा, रक्षाबंधन विज्ञापन में नजर आए.
  • शेरा का असली नाम जानते हैं आप?
  • शेरा की नेट वर्थ करीब 100 करोड़ रुपये है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड ‘शेरा’ ने अब एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख दिया है. सलमान के साथ वो साल 1995 से हैं. वह हमेशा पर्दे के पीछे सलमान के लिए साए की तरह खड़े रहे, लेकिन कभी पर्दे पर नजर नहीं आए. लेकिन अब वह पर्दे पर नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.

शेरा ने अपना एक्टिंग डेब्यू एक विज्ञापन के जरिए किया है. ये जल्द आने वाले त्यौहार रक्षाबंधन पर हैं. विज्ञापन में अपनी दमदार मौजूदगी से दर्शकों का दिल जीत लिया है.

‘भाई’ बन छाए शेरा

इंस्टामार्ट के नए रक्षाबंधन विज्ञापन में शेरा ‘भाई’ का किरदार निभा रहे हैं. इस रक्षाबंधन कैंपेन में शेरा को अलग-अलग महिलाओं की मदद करते हुए दिखाया गया है. किसी को बारिश में ऑटो दिला रहे हैं, तो किसी को छेड़छाड़ करने वाले क्लासमेट से बचा रहे हैं. एड की थीम यही है कि शेरा हर किसी के ‘भाई’ हैं और अब आपकी बारी है कि अपने ‘भाई’ को राखी भेज कर अपना फर्ज निभाएं.

शेरा का एक्टिंग डेब्यू लोगों को आया पसंद

सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. कुछ यूजर्स तो कह रहे हैं उन्हें फिल्मों में भी ट्राई करना चाहिए हैं. कई लोगों ने शेरा की तुलना युवराज सिंह और मीका से की.

View this post on Instagram



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment