Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सलमान खान हमेशा की तरह ‘बिग बॉस 19’ की होस्टिंग कर रहे हैं. शो की होस्टिंग बीच वह अपकमिंग मूवी ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के बीच बैलेंस बना रहे है. फिल्म की शूटिंग लद्दाख में हो रही है. फिल्म के लिए उन्होंने कई एक्शन सीक्वेंस किए हैं. वहीं, सलमान हर सीजन की तरह ‘बिग बॉस 19’ के लिए भी एक मोटी रकम ले रहे हैं.

सलमान खान घाटे में कर रहे हैं 19वां सीजन? ‘बिग बॉस 18’ में छापे 250Cr, अब 1 वीकेंड के ले रहे इतने करोड़ रुपए

सलमान खान ‘बिग बॉस 19’ के लिए भले ही मोटी फीस ले रहे हों, लेकिन यह इस बार उनकी कमाई पिछले सीजन से भी कम हो रही है. पिछले सीजन के मुकाबले, सलमान खान को इस सीजन में कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए का घाटा हो रहा है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @Colors)

Salman khan

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ‘बिग बॉस 19’ के हर वीकेंड के लिए 10 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं. ले हैं. इस सीजन में उनकी कमाई ‘बिग बॉस 17’ और ‘बिग बॉस 18’ की तुलना में काफी कम होगी. सलमान ‘बिग बॉस 19’ के लिए हर वीकेंड पर नहीं आएंगे. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @Colors)

Salman khan Bigg Boss

सलमान खान ‘बिग बॉस 19’ से 150 करोड़ रुपये कमाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान कुल 15 वीकेंड के लिए इस सीजन को होस्ट करेंगे. यह सीजन शुरू हुए लगभग डेढ़ महीना हो चुका है. सलमान खान एक वीकेंड नहीं औए, उनके बदले फराह खान ने शो को होस्ट किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @Colors)

Salman khan

इंडिया फोरम के मुताबिक, सलमान खान ने साल ‘बिग बॉस 18’ के लिए 250 करोड़ रुपये कमाए थे. इस सीजन में वह हर वीकेंड मौजूद रहे थे. यहां तक कि ‘बिग बॉस 17’ में भी उन्होंने 200 करोड़ रुपये कमाए थे. इन दोनों सीजन की तुलना सलमान के इस सीजन कमाई काफी कम है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @Colors)

Salman khan Bigg

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने ‘बिग बॉस 14’ में वीकेंड का वार होस्ट करने के लिए 20 करोड़ रुपए लिए थे, जबकि ‘बिग बॉस 13’ के लिए उन्होंने 15 करोड़ रुपए पर वीकेंड चार्ज किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @Colors)

Bigg boss Shilpa-

सलमान खान ने बिग बॉस को सालों से होस्ट करते आ रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बॉस सीजन 1 को अरशद वारसी ने होस्ट किया था, जबकि दूसरे सीजन को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @Colors)

Amitabh Bachchchan B

अमिताभ बच्चन ने ‘बिग बॉस सीजन 3’ को होस्ट किया. सलमान खान ने ‘बिग बॉस 4’ होस्टिंग शुरू की और वह सबसे दमदार होस्ट के तौर पर उभर कर सामने आए. तबसे वो ही बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @Colors)

Sanjay Salman

सलमान खान ने ‘बिग बॉस 5’ को संजय दत्त के साथ मिलकर होस्ट किया. लेकिन इसके बाद से सलमान खान सोलो ही बिग बॉस की होस्टिंग करते आ रहे हैं. हालांकि कुछ सीजन के वीकेंड में सलमान की जगह फराह खान, करण जौहर जैसे सेलेब्स ने ली. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @Colors)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

सलमान खान घाटे में कर रहे हैं 19वां सीजन? ‘बिग बॉस 18’ में छापे थे 250Cr

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment