[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss 19 Changes: बिग बॉस 19 जुलाई 2025 में शुरू होने जा रहा है और इस बार शो में बहुत कुछ बदलने वाला है. फैंस के लिए इस बाद का सीजन खास होने वाला है. ऐसा क्या खास होने वाला है ये जानने के लिए पढ़ें पूरा आर्…और पढ़ें

बिग बॉस 19 में बड़ा बदलाव…(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
- बिग बॉस 19 का प्रीमियर 30 जुलाई को होगा.
- बिग बॉस 19 का सीजन 5.5 महीने लंबा होगा.
- बिग बॉस OTT इस बार नहीं आएगा.
Bigg Boss 19 Changes : बिग बॉस फैंस के लिए खुशखबरी है. बिग बॉस 19 कन्फर्म हो चुका है और ये सीजन कई मायनों में पहले से काफी ज्यादा खास होने वाला है. कुछ समय पहले अफवाह थी कि शायद ये पॉपुलर शो अब ना लौटे, क्योंकि प्रोडक्शन हाउस एंडेमॉल शाइन इंडिया और कलर्स चैनल के बीच मनमुटाव की बातें सामने आ रही थीं. लेकिन अब साफ हो गया है कि शो ना सिर्फ लौट रहा है, बल्कि इस बार कई बड़े बदलावों के साथ आएगा. ये पढ़ने के बाद हर कोई सोच रहा होगा क्या ही बदलाव होंगे, लेकिन नहीं..इस बार जो बदलाव होने वाले हैं वो हर बिग बॉस फैंस के लिए बहुत स्पेशल होगा.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 19 का प्रीमियर इस बार 30 जुलाई को होगा और ये जनवरी 2026 तक चलेगा. यानि अब तक का सबसे बड़ा सीजन कुल 5.5 महीने! हर बार शो 3 से 3.5 महीने का होता है लेकिन इस बार कुछ अलग ही है. शो का प्रोमो सलमान जून के अंत तक शूट करेंगे, इसलिए ये आमतौर पर सितंबर-अक्टूबर में शुरू होने वाला शो इस बार जल्दी लॉन्च हो रहा है.
बिग बॉस OTT इस बार गायब!
फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज ये भी है कि इस बार बिग बॉस OTT नहीं आएगा. पहले ये शो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता था, जिसमें करण जौहर, सलमान खान और अनिल कपूर जैसे बड़े नाम होस्ट के रूप में नजर आए थे. लेकिन इस बार केवल टीवी पर ही शो देखने को मिलेगा.
सलमान का 16वां सीजन बतौर होस्ट
बिग बॉस 19 सलमान खान का 16वां सीजन होगा बतौर होस्ट. वीकेंड का वार में उनकी मौजूदगी हमेशा से शो की खासियत रही है और इस बार भी फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Yrkkh: विद्या कावेरी की लड़ाई, मायरा का मूड हुआ खराब, किस बात के गिल्ट में जी रही अभिरा…?
प्रोडक्शन हाउस की अनबन
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि एंडेमॉल शाइन इंडिया और कलर्स चैनल के बीच अनबन के चलते बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी का भविष्य गलत हाथों में माना जा रहा था. लेकिन अब ये कन्फर्म हो गया है कि एंडेमॉल ही बिग बॉस 19 को प्रोड्यूस करेगा.
[ad_2]
Source link