Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18India

Last Updated:

Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के कुशीनगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शख्स पहले अपने ससुराल पहुंचा और फिर फंदे पर लटक गया.

ससुराल में युवक कर रहा था ये हरकत, तभी आ गए 3 जवान, जिसने देखा उसी ने पीट लिया माथा

कुशीनगर में शख्स ने खुदकुशी की कोशिश की.

हाइलाइट्स

  • उत्तर प्रदेश पुलिस ने युवक की जान बचाई.
  • युवक फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था.
  • पुलिस की कार्रवाई की सराहना हो रही है.

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के कुशीनगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शख्स पहले अपने ससुराल पहुंचा और फिर फंदे पर लटक गया. शुक्र रहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के तीन जवान देवदूत बनकर आए और युवक की जान बचा ली. आइए बताते हैं पूरा मामला…

चकदेइया गांव का मामला
पूरा मामला कसया थाने के कुशीनगर चौकी चकदेइया गांव का है. शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे चकदईया में सार्वजनिक शौचालय के पास एक युवक फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था. इसकी खबर पुलिस को लग गई. जानकारी मिलते ही दरोगा और दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे और युवक की जान बचा ली. युवक की जान बचाने वाले यूपी पुलिस के जवानों की चारों ओर तारीफ हो रही है.

जानिया रे जानिया, हां बाबूजी…. Johnny-Johnny का भोजपुरी वर्जन, लोगों ने कहा- वाइब तो है

पिछले साल हुई थी शादी
तुर्कपट्टी के गांव पोखरा टोला कारखाना महुआ के रहने वाले 25 वर्षीय राजन राजभर की शादी अप्रैल 2024 में चकदईया में हुई थी. शादी के बाद पता चला कि राजन मंदबुद्धि है. इस कारण दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से विवाह समाप्त कर दिया. पत्नी के छोड़ देने से युवक काफी आहत था. विवाह टूटने के बाद से राजन लगातार चकदईया आता-जाता रहता था. एक दिन उसने खुद की जान देने का फैसला लिया.

नाले में तैर रही थी अजीब सी चीज, लोगों ने पास जाकर देखा तो रह गए सन्न, भागे-भागे पहुंचे थाने

परिजनों को सौंपा
सुबह मिली सूचना पर कुशीनगर चौकी प्रभारी गौरव शुक्ला के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल राहुल कुमार पांडेय और संजय गुप्ता ने समय रहते युवक को बचा लिया. पुलिस ने युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस की इस कार्रवाई की नगर में सराहना हो रही है. वहीं, चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक का इलाज कराने के बाद उसके परिजनों को उसे सौंप दिया है. परिजनों को देखरेख के लिए कहा गया है.

homeuttar-pradesh

ससुराल में युवक कर रहा था ये हरकत, तभी आ गए 3 जवान, जिसने देखा उसी ने…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment