[ad_1]
Last Updated:
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कप्तान ऋषभ पंत की टीम एक तरफ जूझ रही है तो वही सीजन 18 के सबसे सस्ते कप्तान अजिंक्य रहाणे का हाल तो उससे भी बदतर है यानि एक बात तो साफ है कि पैसा किसी की सफलता असफलता का मापदंड नहीं …और पढ़ें

IPL सीजन 18 के सबसे महंगे और सस्ते कप्तान, दोनों अपनी टीम के प्रदर्शन से परेशान
हाइलाइट्स
- आईपीएल में महंगे कप्तान पंत फेल हुए.
- सस्ते कप्तान रहाणे का भी प्रदर्शन खराब.
- पैसा सफलता का मापदंड नहीं हो सकता.
नई दिल्ली. एक पुरानी कहावत है, सस्ता रोवे बार-बार, महंगा रोवे एक बार. यानि कोई चीज जिसका दाम कम को वो ज्यादा नहीं चलती ठीक और महंगी चीज के बेहतर होने की गारंटी होती है लेकिन आईपीएल में तो यह कहावत भी गलत साबित हो रही है. यहां महंगा भी उतना ही रो रहा है, जितना सस्ता.
आईपीएल सीजन 18 में शुरु होने से पहले ही कई रिकॉर्ड बने जिनमें सबसे बड़ा रिकॉर्ड था कप्तानों के लिए बढ़ चढ़ कर बोली लगाना. वहीं कोलकाता जैसी टीम भी थी जिसने उस खिलाड़ी को अपना कप्तान चुना जिसको टीम के साथ बहुत कम दामों में जोड़ा गया था.
सस्ता रोए बार बार
आईपीएल के सबसे सस्ते कप्तान, यानी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे की कहानी थोड़ी बॉलीवुड स्टाइल वाली है. रहाणे को केकेआर ने उनकी बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपए में ही खरीदा था. बल्कि नीलामी के पहले राउंड में तो रहाणे अनसोल्ड रह गए थे. उन्हें तो दोबारा हुई नीलामी में खरीदा गया. उस वक्त यह तय भी नहीं था कि रहाणे केकेआर के कप्तान होंगे.तब तो करीब 24 करोड़ रुपए में खरीदे गए वेंकटेश अय्यर का नाम केकेआर के नए कप्तान के तौर पर चला था. लेकिन आईपीएल शुरू होने से महज कुछ दिन पहले केकेआर ने रहाणे को कप्तान बना दिया. इसके पीछे तर्क उनके अनुभव, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जबर्दस्त कप्तानी से मुंबई को खिताब जिताने और खुद रहाणे के निजी प्रदर्शन को देखा गया. रहाणे ने 9 मैच में 271 रन बनाए हैं.
महंगा भी रोए बार बार
आईपीएल में सबसे महंगे कप्तान हैं ऋषभ पंत, जिन्हें संजीव गोयनका ने 27 करोड़ में खरीदकर लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनाया. गोयनका साहब केएल राहुल से खफा थे और पिछले सीजन उन्होंने इस शानदार खिलाड़ी की सरेआम बेइज्जती की थी. इसके बाद गोयनका ने पंत पर दांव लगाया. अब यह बात अलग है कि आईपीएल में पंत बल्ले से लगातार नाकाम हैं. 10 मैच में पंत ने सिर्फ 12.22 की औसत से 110 रन बनाए और उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. इसलिए यह कहना कि महंगा सौदा करके गोयनका साहब बड़े खुश हैं, गलत होगा.अब आईपीएल में केकेआर की टीम प्वॉइंट्स टेबल में गोते खा रही है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स भी कुछ खास खेल नहीं दिखा पा रही है. हालांकि केकेआर की तुलना में एलएसजी की स्थिति थोड़ी मजबूत जरूर है. लेकिन यहां पर सस्ते और महंगे का कोई तर्क काम करता नजर नहीं आ रह
[ad_2]
Source link