Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

महेंद्र सिंह धोनी सीएसके लिए आईपीएल 2025 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. एक समय था जब वीरेंद्र सहवाग एमएस धोनी पर बैन लगवाना चाहते थे. उन्होंने यह भी कहा था कि धोनी सस्से में छूट गए.

‘सस्ते में छूट गया…’ धोनी पर बैन लगवाना चाहते थे वीरेंद्र सहवाग, किस बात को लेकर थे गुस्सा?

धोनी पर बैन लगवाना चाहते थे वीरेंद्र सहवाग.

हाइलाइट्स

  • धोनी ने 2019 में अंपायर से बहस की थी.
  • सहवाग ने धोनी पर बैन की मांग की थी.
  • धोनी पर जुर्माना लगाया गया था.

नई दिल्ली. अक्सर आईपीएल में जब कोई खिलाड़ी किसी बहस या लड़ाई झगड़े में पड़ता है तो या तो बीसीसीआई उनपर बैन लगाता है या फिर उनपर भारी भरकम जुर्माना ठोकता है. वीरेंद्र सहवाग एक बार चाहते थे कि धोनी पर भी बीसीसीआई बैन लगाए क्योंकि धोनी अंपायर के साथ तीखी बहस में शामिल हो गए थे. धोनी ने आईपीएल 2019 में अंपायर से बहस की थी.

महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन कई बार धोनी भी गुस्सा कर जाते हैं. बात है आईपीएल 2019 की जब 25वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा था. चेन्नई की टीम जब बैटिंग कर रही थी तो उस दौरान आखिरी ओवर बेन स्टोक्स करने आए. स्टोक्स ने आखिरी ओवर में एक बीमर गेंद डाली. इस बॉल को अंपायर ने पहले नो बॉल दिया. लेकिन बाद में इसे सही करार दिया. इसके बाद धोनी अंपायर से बहस करने के लिए मैदान में आ गए थे.

IPL 2025: RCB ने अचानक बदली जर्सी, हरे कपड़े पहनकर क्यों उतरे विराट समेत अन्य खिलाड़ी?

सहवाग ने की थी बैन की मांग
वीरेंद्र सहवाग ने इसके बाद धोनी को बैन करने की मां की थी. उन्होंने कहा था कि धोनी काफी सस्ते में छूट गए. उनपर 1 या दो मैच का बैन लगना चाहिए थे. क्योंकि एक कप्तान में रूप में ऐसा करना किसी पर भी शोभा नहीं देता. आज धोनी मैदान पर सवाल जवाब करने गए. कल के दिन कोई और जाएगा. कम से कम एक उदाहरण सेट किया जाना चाहिए था.

धोनी पर लगा था जुर्माना
धोनी पर बैन तो नहीं लेकिन उन्हें सबक सिखाने के लिए मैच रेफ्री ने उनपर जुर्माना लगाया था. धोनी को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-2 का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उनपर जुर्माना लगाया गया था. उनकी 50 फीसदी मैच फीस काट ली गई थी. इस घटना के बाद धोनी को कभी भी अंपायर से उलझते हुए नहीं देखा गया था. हालांकि, कुछ प्लेयर अब भी ऐसा करते नजर आते हैं.

homecricket

धोनी पर बैन लगवाना चाहते थे वीरेंद्र सहवाग, किस बात को लेकर थे गुस्सा?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment