Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

सस्पेंस के साथ मिलेगा कॉमेडी कॉम्बो, शुरू हुई धीरू यादव की फिल्म ‘बिजली का लट्टू’ की शूटिंग

नई दिल्ली: ‘बिजली का लट्टू’ नाम सुनकर आप लोग सोच रहे होंगे कि ये कैसा फिल्म का नाम हैं? आपको बता दें कि यह एक कॉमेडी सस्पेंस फिल्म है, क्योंकि इसका टाइटल बिजली ही सस्पेंस दे रहा है कि कौन सी बिजली की बात है- लाइट वाली बिजली या और कोई? फिर साथ में लट्टू का जिक्र है, जिससे लग रहा है कि यह कॉमेडी सस्पेंस फिल्म होगी. अब ‘बिजली का लट्टू’ टाइटल का सस्पेंस फिल्म आने के बाद ही क्लियर होगा कि क्या है ‘बिजली का लट्टू’.

निर्देशक धीरू यादव क्रिएटिव डायरेक्टर हैं, जिनकी पिछली फिल्मों को ध्यान रखकर बात करें, तो वे जब भी कुछ लाते हैं तो वो रेगुलर फिल्मों से अलग होता है. लोग सोचते रह जाते हैं कि क्या ऐसा भी सिनेमा बन सकता है? केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की यह पहली हिंदी फिल्म है, जिसके निर्माता केशव महेश्वरी का मानना है कि हम एक अच्छी फिल्म बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें मध्य प्रदेश टूरिज्म को प्रमोट करना चाहते हैं और यहां के नामचीन थिएटर कलाकार जिन्हें रुपहले पर्दे पर बड़ा काम नहीं मिला, उन्हें हम अपनी इस फिल्म में काम देकर अच्छी और क्रिएटिव फिल्में बनाने का प्रयास कर रहे हैं, इसलिए इसकी शूटिंग हम मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की अलग-अलग खूबसूरत लोकेशनों पर कर रहे हैं.

शानदार कलाकारों का मिला साथ
फिल्म का निर्माण केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और व्हिम म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हो रहा है, जिसके निर्माता केशव महेश्वरी हैं और सह निर्माता कृष्णा राठी है. फिल्म का छायांकन कर रहे है सत्यप्रकाश वेंकट व कार्यकारी निर्माता गया राज है. फिल्म का प्रचार-प्रसार का काम सोनू यादव देख रहे है. एसोसिएट अभिषेक सम्राट और लाइन प्रोड्यूसर वसीम अली है. फिल्म की कास्टिंग की बात करें तो फिल्म हिंदी सितारों से सजी हुई है, जिसमें मुख्य भूमिका में राजीव वर्मा, संजय पांडे, अंबिका वाणी, संदीप यादव, ऋतु महेश्वरी, मुनमुन चक्रवर्ती, राजीव अयाची, योगेश तिवारी, द्वारिका दाहिया, अनन्या राठी, पुष्पा पंथ, राजाराम, बंटी शर्मा, अंकित अग्रवाल, शिवम यादव आदि नजर आयेंगे.

Tags: Bollywood film

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment