Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

साउथ से लेकर बॉलीवुड की एक फेमस एक्ट्रेस हैं जो इन दिनों शादी की खटपट की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. एक वक्त था जब उनपर दोस्त के पति को छीनने के आरोप लगे थे. चलिए बताते हैं.

सहेली के पति को छीनकर रचाई थी शादी, अब खुद के घर में क्लेश? 15 की उम्र में बन गई लीड एक्ट्रेस, कौन है ये हसीना?

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म में बाल कलाकार के रूप में काम किया और 15 की उम्र में लीड हीरोइन बनकर हर किसी को हैरान कर दिया था. आजकल वह दोबारा अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं.

जी हां, हम बात कर रहे हैं हंसिका मोटवानी की. जिन्होंने कई बड़े सुपरस्टार्स संग काम किया. कामकाज के साथ साथ वह कई बार विवादों में भी आईं. एक बार कथित एमएमएस लीक होने के चलते तो कभी हार्मोनल इंजेक्शन लेने की वजह से. अब उनकी शादी के खटपट की खबरें भी सामने आई थीं.

हंसिका मोटवानी ने 2003 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘कोई मिल गया’ से बतौर बाल कलाकार करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म ने उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ काम किया और ये फिल्म हिट रही. फिर वह 2004 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की ‘हम कौन हैं’ में भी नजर आईं.

चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपनी शुरुआत करने के चार साल बाद, हंसिका ने अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘देसमुदुरु’ में लीड रोल प्ले किया. सिर्फ 15 साल की हंसिका को देखकर सब शॉक्ड थे कि अचानक वह इतनी बड़ी कैसे हो गई. देखते ही देखते उनपर हार्मोन इंजेक्शन लेने के आरोप भी लगे थे.

हालांकि हंसिका मोटवानी बेहद खूबसूरत हैं और उन्होंने कभी विवादों के चक्कर में अपना समय बर्बाद नहीं किया. वह लगातार हिंदी से लेकर साउथ में काम करती रहीं. 2011 में धनुष के साथ फिल्म ‘मापिल्लई’ से तमिल सिनेमा में भी कदम रखा. फिर वह जयम रवि के साथ ‘एंजेयुम कधल’ दिखीं.

साल 2022 में एक बार फिर हंसिका ने चर्चा में आईं. जब उन्होंने सोहेल कदुरिया नाम के एक बिजनेसमैन से शादी की. उनकी शादी जयपुर में हुई. यहां खास बात ये है कि सोहेल कोई और नहीं, बल्कि हंसिका की दोस्त रिंकी बजाज के पति रहे हैं. सोहेल-रिंकी की शादी टूटने के बाद सोहेल ने तलाक लेकर हंसिका से शादी कर ली.

शादी के वक्त हंसिका 33 साल की थीं और सोहेल 35 साल के. उस वक़्त रिंकी की शादी में हंसिका के शामिल होने की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. हालांकि इन सभी चर्चा पर हंसिका और सोहेल ने बाद में साफ किया था कि वह दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे. वह हंसिका के भाई के अच्छे दोस्त भी रहे हैं.

हाल में ही हंसिका-सोहेल की शादी में खटपट की खबरें भी सामने आई. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है. एक्ट्रेस अपनी मा के साथ रहती हैं और सोहेल अपने माता-पिता के साथ. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, “दिसंबर 2022 में शादी के बाद, दोनों सोहेल के माता-पिता के साथ रहे. जॉइंट परिवार में साथ रहने में दिक्कत होने पर दोनों उसी बिल्डिंग के दूसरे फ्लैट में शिफ्ट हो गए. लेकिन समस्याएँ खत्म नहीं हुईं.”

हंसिका के पति सोहेल ने इस पर सफाई देते हुए कहा, “ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.” लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई और सफाई नहीं दी है.

homeentertainment

सहेली के पति को छीनकर रचाई थी शादी, अब खुद के घर में क्लेश? कौन है ये हसीना

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment