Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Hamirpur Girl Snake Bite News : रिश्तेदारी में जाने के बाद भी किशोरी को सांप काट लेता है, जिसके बाद परिवारवाले किशोरी का झाड़-फूंक व इलाज कराने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

सांप ले रहा डॉली से बदला? 7 बार काटा, रिश्तेदारी तक में भी चला जाता है…

रिश्तेदारी में जाने के बाद भी डॉली को सांप काट लेता है.

हाइलाइट्स

  • भाईदूज पर भी उंगली में सांप ने काट लिया था.
  • खेत में धनिया काटते समय पहली बार सांप ने उंगली में काटा था.
  • घटना क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बन गई है.
हमीरपुर : यूपी के हमीरपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक 16 वर्षीय युवती को एक साल के भीतर 7 बार सांप ने डस कर शिकार बनाया. युवती को काटने के बाद सांप अचानक से गायब हो जाता हैं. इसके बाद युवती का परिजनों द्वारा हर बार इलाज कराया जाता है. युवती के साथ हो रही घटना से परिजनों में दहशत का माहौल है. साथ ही ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि सांप युवती को बार-बार डस रहा हैं.

मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के इटायल गांव का है. यहां के रहने वाले भवानीदीन सैनी की 16 साल बेटी डॉली को एक साल के भीतर 7 बार सांप द्वारा काटे जाने की बात से सनसनी फैली हुई है. डॉली व उसके परिजनों का कहना है कि डॉली को सांप दिखाई देता है और उसे बार-बार काटता भी है. उसे सपने में भी सांप दिखाई देता है. बताया गया कि वह सांप के डर से अपनी बहन के घर उसके ससुराल गई, लेकिन वहां भी उसको सांप ने काटा, जिससे वो फिर अपने घर लौट आई और डरी हुई है.

रिश्तेदारी में भी किशोरी को सांप काट लेता

चर्चा है कि रिश्तेदारी में जाने के बाद भी किशोरी को सांप (Snake) काट लेता है, जिसके बाद परिवारवाले किशोरी का झाड़-फूंक व इलाज कराने के लिए मजबूर हो जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, युवती को खेत में धनिया काटते समय पहली बार सांप ने उंगली में काटा था. जिसे इलाज के लिए पनवाड़ी ले गए थे. इसके बाद भाईदूज पर भी उंगली में सांप ने काट लिया था.
सपने में भी सांप दिखाई देते हैं

दो महीने पहले वह अपनी बहन रोशनी के यहां चिल्ली गांव गई थी, जहां झाड़ू लगाते समय वहां पर भी उंगली में सांप ने काट लिया था. एक वर्ष में डोली को सात बार सांप ने एक ही जगह पर काटा है. बीते दिन भी दोपहर में युवती को सांप ने डस लिया, जिससे युवती की अचानक हालत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत में सुधार है. इसके अलावा युवती को सपने में भी सांप दिखाई देते हैं. सांप दिखने से उसकी हालत बिगड़ जाती है. मुंह से झाग निकल आते हैं. झाड़-फूंक करने वालों ने पूजा पाठ के लिए कहा तो उन्होंने पूजा पाठ भी करा दी, लेकिन कुछ आराम नहीं लग रहा है. इस असामान्य घटना क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बन गई है.

गांव में तरह तरह की चर्चाएं

डॉली के परिजनों ने डॉली के हाथ की उंगलियों पर सांप काटे के निशान दिखाते हुए बताया कि सर्प द्वारा काटे जाने पर हर बार डॉली की तबितत बहुत ख़राब हो जाती हैं, लेकिन समय पर इलाज होने से वो ठीक हो जाती है. वही गांव के लोग इस घटना के बारे मे तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. कोई इसे दैवीय आपदा तो कोई पुराने जन्म से जोड़कर देख रहा हैं. अब मामले की सच्चाई जो भी हो, फिलहाल पूरे जिले मे चर्चा का विषय बनी हुई है.

About the Author

Sandeep KumarSenior Assistant Editor

Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou…और पढ़ें

Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou… और पढ़ें

homeuttar-pradesh

सांप ले रहा डॉली से बदला? 7 बार काटा, रिश्तेदारी तक में भी चला जाता है…



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment