[ad_1]
Last Updated:
क्या आपको फिल्म ‘सामी’ का खलनायक विलेन याद है? वही विलेन जिसे पर्दे पर देखते ही लोग थर-थर कांपने लगते थे. आंखें देखकर तो लोगों के हलक में अटक जाती थीं सांसे, अब असल जिंदगी में वह इतने दुबले-पतले हो गए हैं कि पहचान में आ पाना मुश्किल हो गया है.

नई दिल्ली. साउथ में कई दमदार विलेन हुए जिनकी एक्टिंग पर दुनिया फिदा है. ऐसे ही एक एक्टर हुए कोटा श्रीनिवास राव साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने और दमदार अभिनेता रहे हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास धाक जमाई है.

वह खासकर अपनी विलेन की भूमिकाओं के लिए वो हमेशा दर्शकों के बीच चर्चा में रहते थे. 2003 में आई तमिल फिल्म ‘सामी’ में उन्होंने विक्रम के सामने पेरुमल पिचाई नाम का विलेन का रोल निभाया था. यह तमिल में उनकी पहली मूवी थी और इस रोल से उन्होंने सबको इंप्रेस कर दिया था.

‘सामी’ का निर्देशन हरि ने किया था और फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके बाद कोटा श्रीनिवास राव को तमिल की कई फिल्मों जैसे ‘कुथु’, ‘जोर’, ‘थिरुपच्ची’, ‘परमसिवन’, ‘सामी 2’ और ‘को’ जैसी फिल्मों में भी विलेन के रोल में काफी सराहा गया.

कोटा सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्कि गायक और डबिंग आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने 750 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी प्रतिभा के लिए उन्हें पद्म श्री जैसे बड़े सम्मान से भी नवाजा गया है. इतना ही नहीं, वो राजनीति में भी एक्टिव रहे और 1999 से 2004 तक विजयवाड़ा से विधायक भी रहे.

तेलुगु सिनेमा में अपनी खास जगह बनाने वाले कोटा श्रीनिवास राव अब फिल्मों से दूर हैं. उम्र और स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों के कारण अब वो चल-फिर भी नहीं पा रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘सुवर्णा सुंदरी’ 2023 में आई थी. इसके बाद वह घर से बाहर ही निकल पाए.

हाल ही में प्रोड्यूसर बंदला गणेश ने उनसे मुलाकात की और एक फोटो शेयर की. इस तस्वीर में कोटा श्रीनिवास राव काफी कमजोर और दुबले पतले नजर आ रहे हैं. उनके पैरों पर पट्टियां बंधी थीं. यह देखकर फैंस हैरान और दुखी हो गए.

लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि ये वही शख्स हैं जो एक वक्त पर फिल्मों में जबरदस्त विलेन का किरदार निभाते थे. सोशल मीडिया पर फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जता रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं.

<br />बता दें कि कोटा श्रीनिवास राव ने विक्रम स्टारर फिल्म ‘सामी’ में तो ऐसे खलनायक का रोल निभाया था जिसे लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं. फिल्म में उन्होंने ‘पेरुमल पिचाई’ के किरदार को अमर बना दिया था.यह तमिल में उनकी पहली फिल्म थी.
[ad_2]
Source link