Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

साउथ सिनेमा का हीरो अपने फैंस के दिलों पर राज करता है. अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से हिंदी दर्शकों को भी इम्प्रेस कर चुका है. आज हम आपको उस हीरो के बारे में बताते हैं, जिसकी फिल्मों के रीमेक से आमिर खान और अजय द…और पढ़ें

साउथ का वो दमदार हीरो, जिसकी फिल्मों के रीमेक कर चमके 2 बॉलीवुड एक्टर, एक्टिंग में कोई नहीं दे सकता टक्करआज 50 साल का हो गया साउथ सिनेमा का पॉपुलर हीरो.

हाइलाइट्स

  • सूर्या का असली नाम सरवनन शिवकुमार है.
  • सूर्या ने ‘सिंघम’ और ‘गजनी’ जैसी हिट फिल्में दी हैं.
  • सूर्या ने 2006 में तमिल एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी की.
नई दिल्ली. सूर्या साउथ सिनेमा के पॉपुलर स्टार्स में एक हैं. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. शानदार अदाकारी और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के साथ सूर्या ने न केवल साउथ, बल्कि हिंदी दर्शकों के बीच भी अपनी खास जगह बनाई. उनका असली नाम सरवनन शिवकुमार है, पूरी दुनिया में उन्हें सूर्या के नाम से जानती है. आज सूर्या अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं.

23 जुलाई 1975 को चेन्नई में सरवनन शिवकुमार का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ, जो फिल्मी बैकग्राउंड के थे. उनके पिता मशहूर तमिल एक्टर शिवकुमार हैं, जबकि छोटे भाई कार्ति शिवकुमार और बहन बृंदा भी सिनेमा से जुड़े हैं. सूर्या ने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई के प्रतिष्ठित सेंट बीड्स स्कूल से पूरी की और लोयोला कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री हासिल की.

View this post on Instagram



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment