[ad_1]
Last Updated:
कांतारा चैप्टर 1, ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित कन्नड़ फिल्म, कर्नाटक की लोकल परंपराओं और माइथोलॉजी को ग्लोबल मंच पर लाकर साउथ सिनेमा की सफलता दिखाती है.

पिछले कुछ सालों में साउथ इंडियन फिल्मों (जैसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्में) का जादू जिस कदर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, वो देखने लायक है. आलम ये है कि बॉलीवुड की जिन रोमांटिक कहानियों ने लोगों को दीवाना बनाया, वो अब बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हो रही हैं. जबकि साउथ सिनेमा की लोकल कहानियां, परंपराओं और फोकलोर (लोककथाओं) पर आधारित फिल्में लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. ‘कांतारा चैप्टर 1’ की सफलता इसी बात को और भी साफ कर रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि साउथ सिनेमा में लोकल कहानियों, स्थानीय परंपराओं पर इतनी ज्यादा फिल्में क्यों बनाई जाती हैं? क्या ये सफलता का नया फॉर्म्यूला है? आइए इसे समझते हैं.
‘कांतारा चैप्टर 1’ ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और डायरेक्टेड कन्नड़ फिल्म है, जो 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई. यह 2022 की हिट ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जो 300 CE (कदंबा राजवंश) में सेट है. फिल्म बानावासी के जंगलों में दैवा ट्रेडिशन (दिव्य स्पिरिट्स) की शुरुआत दिखाती है, जहां ऋषभ शेट्टी एक नगा साधु (वारियर-मिस्टिक) का रोल करते हैं. इसमें एक्शन, थ्रिलर, ऐतिहासिक रिचुअल्स और सुपरनैचुरल फोर्सेस का मिक्स है. X पर यूजर्स इसे स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस और मास्टरपीस बता रहे हैं, हालांकि कुछ को सेकंड हाफ स्लो लगा. यह फिल्म लोकल कर्नाटक कल्चर को ग्लोबल स्टेज पर लाने का उदाहरण है.
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐपया वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें
[ad_2]
Source link