[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
रायबरेली के सुरसना गांव में प्राचीन शिव मंदिर की खुदाई के दौरान सैकड़ों साल पुरानी खंडित मूर्तियां मिलीं, जिन्हें देखकर ग्रामीण हैरान रह गए. पुरातत्व विभाग जांच करेगा।
मंदिर खुदाई के दौरान निकली प्राचीन मूर्तियां
हाइलाइट्स
- रायबरेली में शिव मंदिर की खुदाई में प्राचीन मूर्तियां मिलीं
- ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी
- पुरातत्व विभाग मूर्तियों की जांच करेगा
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक प्राचीन शिव मंदिर की खुदाई के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां जमीन के नीचे से सैकड़ों साल पुरानी खंडित मूर्तियां मिली हैं, जिन्हें देखकर ग्रामीण हैरान रह गए. बता दें कि यह मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सुरसना गांव का है. यहां ग्रामीण अपने गांव के प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार करा रहे थे. जीर्णोद्धार के दौरान जब जमीन की खुदाई की गई, तो नीचे से प्राचीन मूर्तियां निकलने लगीं.
मूर्तियों को देखने के लिए उमड़ी भीड़
मूर्तियों के मिलने की खबर पूरे गांव में फैल गई. लिहाजा मंदिर के आसपास मूर्तियों को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. गांव के लोगों ने ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने मूर्तियों को कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को सूचित किया है.
मूर्तियां हैं बेहद प्राचीन
सुरसना गांव के प्रधान नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है और जर्जर हालत में था. इसलिए ग्रामीणों ने मिलकर इसका जीर्णोद्धार कराने का फैसला किया था. खुदाई के दौरान कुछ प्राचीन मूर्तियां निकली हैं, जो सैकड़ों साल पुरानी लगती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इन मूर्तियों पर कुछ लिखा भी है, जिसे पढ़ा नहीं जा सका है.
पुरातत्व विभाग करेगा जांच
लोकल 18 से बात करते हुए डलमऊ तहसील के उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा प्राचीन मूर्तियां मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मूर्तियों को सुरक्षित कर लिया गया है और पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है. उनके मुताबिक मूर्तियों की सही जानकारी पुरातत्व विभाग ही दे पाएगा. फिलहाल अब इस बात का इंतजार है कि पुरातत्व विभाग इन मूर्तियों के बारे में क्या कहती है. लेकिन इसे देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.
Rae Bareli,Rae Bareli,Uttar Pradesh
February 04, 2025, 20:11 IST
[ad_2]
Source link