Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mathura News : मथुरा के कोह गांव में एक युवक साड़ी साड़ी पहनकर बहन की जेठानी के घर पहुंचा. युवक हरियाणा के पलवल जिले के गांव हसनपुर से आया था. दोनों काफी देर तक घर के अंदर घुसे रहे. फिर अचानक शोर मचा. नजारा देखक…और पढ़ें

साड़ी पहनकर बहन की जेठानी से मिलने पहुंचा युवक, दोनों घुसे रहे कमरे में, अचानक चिल्लाने लगी महिला, फिर…

मथुरा में बहन की जेठानी के घर पर साड़ी पहनकर पहुंचा युवक, हुआ कुछ ऐसा, मचा गया हड़कंप…

मथुरा. मथुरा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. वारदात को अंजाम देने के लिए प्रेमी साड़ी पहन कर घर में घुसा था. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता रेखा गांव कोह निवासी संजू की पत्नी है. दो बच्चों की मां है. आरोपी युवक उमेश, हरियाणा के पलवल जिले के गांव हसनपुर का रहने वाला है. रेखा की जेठानी का भाई बताया जा रहा है. पीड़िता रेखा ने बताया कि वह पहले उमेश के साथ घर छोड़कर जा चुकी है लेकिन कुछ दिन पहले वापस आ गई. इसके बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ता चला गया. रेखा के वापस आने के चलते उमेश ने रेखा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. फिलहाल, दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के पीछे के अन्य कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

AC कोच में सफर कर रहा था शख्स, हरकतें देख आई GRP, पूछा – ‘तुम तो..’ जवाब सुनते ही मची भगदड़!

पांच माह पहले प्रेमिका को भगा ले गया
पुलिस के मुताबिक उमेश और रेखा के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 5 माह पहले उमेश रेखा को घर से भगाकर ले गया था. पुलिस ने दोनों को एक माह पहले नैनीताल से बरामद किया था. रेखा पति के पास वापस लौट आई थी और उमेश से बातचीत बंद कर दी थी. इससे वह खुन्नस खा गया और घटना को अंजाम दे डाला. भागने के दौरान उमेश छत से गिर गया. ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी.

बार-बार मामा को घर बुलाती थी भांजी, करती थी घंटों मुलाकात, पति को हुआ शक, हकीकत जान खिसक गई पैरों तल जमीन, फिर…

घटना के समय रेखा का पति संजू खेत पर गया था. दोनों बच्चे स्कूल गए थे. रेखा घर पर अकेली थी, ऐसे में मौका पाकर मंगलवार दोपहर करीब एक बजे उमेश महिला के भेष में लहंगा पहनकर छत के रास्ते रेखा के घर में घुस गया. दोनों के बीच विवाद हुआ.

homeuttar-pradesh

साड़ी पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, शोर मचा तो बोला- ‘वो मेरी’, फिर…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment