Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

‘पुष्पा 2’ साल 2024 की वो फिल्म है जिसका गदर पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला. हाल ही में एक इंटरव्यू में, ‘पुष्पा 2’ के स्टार अल्लू अर्जुन ने ‘गंगम्मा जातरा’ सीन के बारे में बात की और इस पर निर्देशक…और पढ़ें

‘साड़ी पहननी है, मर्दानगी नहीं जानी चाहिए’, पुष्पा 2 के डायरेक्टर की बात सुन जब घबराए अल्लू अर्जुन, बताया कैसे दिखे माचो

इस सीन के लिए अल्लू अर्जुन ने झुमका, घुंघरू, चूड़ियां और नीली पट्टू साड़ी पहनी थी.

हाइलाइट्स

  • ‘जातरा’ सीन सीन में अल्लू अर्जुन साड़ी पहने हुए दिखाई देते हैं.
  • इस सीन में अल्लू अर्जुन ने कोयले पर डांस किया.
  • यह फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अपने प्रदर्शन से फैंस को चौंका दिया, खासकर ‘गंगम्मा जातरा’ सीन में, जिसमें उनका किरदार ‘पुष्पाराज’ साड़ी पहनकर दर्शकों को अपनी दमदार परफॉर्मेंस से मंत्रमुग्ध कर दिया. हाल ही में एक इंटरव्यू में, अल्लू अर्जुन ने जातरा सीन के बारे में बात की और बताया कि इस पर निर्देशक सुकुमार के साथ उनकी क्या बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा कि जब फिल्ममेकर ने पहली बार इस सीन के बारे में बताया, तो वह डर गए थे.

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए, अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘जातरा सीन के बारे में एक बात यह है कि जब उन्होंने पहली बार मुझे बताया, तो मैं डर गया था. हां, यह मेरी पहली प्रतिक्रिया थी. हमने एक बहुत ही माचो फोटोशूट खत्म किया था. सुकुमार ने कहा, ‘यह काम नहीं कर रहा है.’ फिर उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि तुम साड़ी पहनो, एक महिला की तरह तैयार हो.’ हमने स्केच बनाना शुरू किया और फिर हम इसे देख सकते थे.

पहले डर था और फिर खोज
अल्लू अर्जुन ने आगे कहा, ‘मैंने इस विचार को अपनाना शुरू कर दिया, क्योंकि शुरुआत में हमेशा डर होता है. पहले डर था और फिर खोज.’ उन्होंने आगे कहा कि एक समय के बाद, उन्हें पता चल गया कि यह फिल्म की यूएसपी होगी और यह उनके लिए एक एक्टर के रूप में एक चुनौती होगी. ‘अगर मैं यह करता हूं, तो मैं एक बहुत बड़ा नाम कमाऊंगा. केवल एक बात जो सुकुमार गुरु (सर) और मैंने सोची थी कि चाहे वह साड़ी में ही क्यों न हो, उसे बहुत, बहुत माचो दिखना चाहिए, अल्फा-नेस खोनी नहीं चाहिए.’

साड़ी पहनकर कैसे बनाए रखी ‘अल्फा-नेस’
जब उनसे पूछा गया कि साड़ी पहनकर उन्होंने ‘अल्फा-नेस’ कैसे बनाए रखी, तो उन्होंने कहा, ‘अल्फा-नेस दिमाग में होती है. आप अल्फा-नेस को दूर नहीं कर सकते. यह एक अंतर्निहित गुण है.’

1,862 करोड़ कमाकर फिल्म ने रचा इतिहास
आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल हैं. फिल्म का निर्माण मैथरी मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है, और इसका संगीत टी सीरीज पर है. फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए. ‘पुष्पा 2’ ने 56 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 1,232.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, दुनिया भर में इस फ़िल्म ने 1,862 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

homeentertainment

‘साड़ी पहननी है, मर्दानगी नहीं जानी चाहिए’, बात सुन जब घबरा गए अल्लू अर्जुन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment