Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन के सपने चकनाचूर हो गए. दरअसल, शादी के दिन दूल्हे ने हंगामा मचा दिया, जिसके बाद बिना दुल्हनियां के ही बारात लौट गई.

सात फेरों से पहले दुल्‍हे ने देख ली ऐसी चीज…खुद को नहीं रोक सका, कर दी ये हरकत, बेरंग लौटी बारात

सहारनपुर में दूल्हे ने की थार की डिमांड.

हाइलाइट्स

  • दूल्हे ने थार गाड़ी की मांग पर शादी से इनकार किया.
  • दुल्हन पक्ष ने बारातियों को बंधक बना लिया.

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दूल्हे की हरकत ने सबको शर्मसार कर दिया. हर लड़का या लड़की अपनी शादी को लेकर कई सपने संजोते हैं. अगर शादी के वाले दिन कोई एक शख्स ऐसी हरकत कर दे कि शादी हो ही न पाए तो दूसरे इंसान का क्या हाल होगा. ऐसा ही मामला सहारनपुर से सामने आया है. यहां एक दूल्हे की थार की डिमांड पूरी न होने पर बेचारी दुल्हन सजी धजी मंडप में दूल्हे का इंतजार करती रह गई. मगर, उसका इंतजार खत्म नहीं हुआ.

बिना दुल्हन लौटी बारात
सहारनपुर में थार गाड़ी नहीं मिलने पर बिना दुल्हन के ही बारात लौट गई. लड़की वालों ने स्विफ्ट कार दी तो बिल्डर का काम करने वाले दूल्हे ने थार की डिमांड कर दी. दूल्हे की अचानक मांग से लड़की पक्ष परेशान हो गए. उन्होंने समझाने बुझाने की कोशिश की. मगर, जब लड़के वाले नहीं माने तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हे समेत पूरी बारात को बंधक बना लिया. दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले. बता दें, मामला थाना नागल क्षेत्र के गांव उमाही गांव का है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया. पुलिस की मौजूदगी में 5 घंटे तक हंगामा मचा रहा. आखिरकार कोई बात नहीं बनी. बिना दुल्हन के ही बारात लौट गई.

बिस्तर में थे लड़का-लड़की, धर दबोचा घरवालों ने, झट लिया शादी का फैसला, फिर फंस गया पेंच

ये टीन का डिब्बा किसके लिए…
उमाही गांव के रहने वाली अंजुम का रिश्ता एक साल पहले हरिद्वार के रहने वाले सैफ अली से तय हुआ था. सैफ के पिता एक कॉन्ट्रेक्टर व प्रॉपर्टी डीलर हैं. दूल्हा सैफ भी उनके साथ ही काम करता है. रविवार दोपहर एक बजे बारात पहुंची थी. निकाह से पहले सभी बारातियों ने खाना खाया. तभी दूल्हा भी खाना खाकर लौट रहा था. उसे स्विफ्ट कार दिखाई दी. उसने कहा ये टीन का डिब्बा किसके लिए है. ये मैं नहीं लूंगा. मुझे थार चाहिए.

दूल्हे की अकड़ देख गुस्साए लोग
दूल्हे के हंगामे पर पहले तो दुल्हन पक्ष परेशान हो गया. फिर काफी समझाया लेकिन दूल्हे की अकड़ को देखकर लड़की पक्ष गुस्सा गए. लड़की पक्ष को बिगड़ता देख दूल्हा एक्सयूवी की डिमांड करने लगा. लोगों ने बताया कि लड़की के पिता नहीं है. उसका परिवार जमीन बेचकर निकाह कर रहा था. लड़की वालों ने दूल्हे को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने दुल्हन को विदा कराने से इनकार कर दिया.

डीजे पर नाच रहे थे बाराती, दुल्हन ने प्यार से दूल्हे को देखा, फिर जोर से चीख पड़ी

दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई
इस पर दुल्हन पक्ष ने दूल्हे समेत सभी बारातियों को बंधक बना लिया. कहा- शादी में खर्च हुए रुपये मिलने के बाद ही बारात को जाने दिया जाएगा. दोनों पक्षों के बीच पंचायत के जरिए समझौता चलता रहा. इस बीच, दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. रात 12 बजे दोनों पक्षों में इस बात पर समझौता हुआ कि लड़का पक्ष 15 लाख रुपये देकर बारात वापस ले जाए. जिसके बाद बिना दुल्हन के बारात वापस लौट गई. थाना प्रभारी रमेश चंद सिंह ने बताया कि अभी दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है.

homeuttar-pradesh

सात फेरों से पहले दुल्‍हे ने देख ली ऐसी चीज, खुद को नहीं रोक सका, कर दिया ये..

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment