Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि अमेरिका में फैशन डिजाइनर का काम करने वाली वियतनामी लड़की भारत के कुशीनगर पहुंच गई. कुछ महीनों के बाद उसने अपने प्रेमी किशन से विवाह कर लिया. विदेशी लड़की का भारत आकर बेहद मामूल…और पढ़ें

सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे… विदेशी लड़की को भा गया कुशीनगर का किशन, फिर तो सीमा पार कर दौड़ी चली आई

कुशीनगर के लड़के ने वियतनाम की रहने वाली लड़की से की शादी. (प्रतिकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • दोनों की मुलाकात फ्री फायर गेम के माध्यम से हुई.
  • चार साल के प्यार के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया.

कुशीनगर: प्यार एक ऐसी चीज है, जो न कोई जाति देखता और न ही कोई धर्म. यहां तक कि कभी-कभी तो देशों की सीमाएं भी मोहब्बत को नहीं रोक पाती हैं. जी हां, ऐसा ही एक मामला आजकल काफी चर्चाओं में है. हिंदुस्तानी लड़के से प्यार कर बैठी वियतनामी लड़की ने अपना देश छोड़ भारत में रहने का फैसला लिया. सिर्फ अपने प्यार की खातिर अमेरिका में फैशन डिजाइनर का काम करने वाली वियतनामी लड़की सात समंदर पार कर भारत के कुशीनगर आ गई. यहां उसने लाल जोड़े में हिंदू रीति-रिवाज से अपने प्रेमी के साथ धूमधाम से शादी की और सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया. विदेशी लड़की का भारत आकर बेहद मामूली परिवार के लड़के से शादी रचाने की बात हर किसी की जुबान पर है.

दोनों का परवान चढ़ा प्यार
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुई एक शादी काफी चर्चा में है. यह शादी एक हिंदुस्तानी लड़के और वियतनामी लड़की की है. अमेरिका में डिजाइनर का काम करने वाली लड़की का दिल कुशीनगर के एक युवक पर आया, जिसके बाद अमेरिकी लड़की सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गई. कहते है न, प्यार न तो सरहद की सीमा को मानता है और न अमीरी-गरीबी के बीच की खाई. जब दो युवा एक दूसरे को दिल दे बैठते हैं तो सात समंदर पार करना भी आसान हो जाता है. ऐसा ही एक मामला कुशीनगर जिले के विकास खंड सुकरौली के ग्राम पंचायत पिडराघूर दास गांव से सामने आया है.

यह है मामला
अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के सरमेंटो शहर की रहने वाली फैशन डिजाइनर थूई वो और कुशीनगर के रहने किशन के बीच प्यार हुआ .बता दें, यह प्यार की कहानी तब शुरू हुई जब जीतलाल निषाद अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पंजाब के भटिंडा में टाइल्स लगाने का कार्य करते थे. कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जीतलाल के लड़के किशन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाले गेम फ्री फायर के माध्यम से अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में रहने वाली और वियतनाम की मूल निवासी थूई वो से मुलाक़ात हुई. . दोनों एक साथ गेम खेलते थे. गेम खेलते-खेलते व्हाट्सप्प चैटिंग के साथ बातचीत होने लगी और दोनों की कब यह बातचीत प्यार में बदल गई इसकी भनक तक नही लगी.

पहले ले गई विदेश फिर…
कोरोना काल के बाद हालत सामान्य होने के बाद दोनों ने मिलने का मन बनाया और युवती 2021 में दिल्ली आ गई. लड़के ने युवती को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवाया. तभी से दोनों परिवारों के बीच बातचीत होने लगी. 2023 में दीवाली के दौरान युवती अपने मित्र के साथ उसके गांव आई और उसके परिवार के साथ रहकर यहां के रहन सहन और रीति-रिवाजों के बारे में जाना. इसके बाद युवती अपने प्रेमी को अपने पिता तन ताहन वो से मिलवाने के लिए वियतनाम ले गई. यहां उसके पिता से मुलाकात तो हुई, लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में दूसरे बच्चों के साथ रह रही माता तुयेत वन नगयुन से वीजा न मिलने की वजह से मुलाकात नहीं करवा सकी. इसके बाद किशन वापस अपने गांव लौट आया.

चार साल बाद की शादी
कुछ दिन बाद, दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद युवक के गांव में पूरे धूमधाम के साथ शादी हुई. इस विवाह में लड़के के पिता, माता व रिश्तेदारों ने वर और वधू दोनों पक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन किया. युवक किशन व वियतनामी युवती थूई वो ने बताया कि दोनों ने लगभग चार वर्ष एक दूसरे को समझने के बाद शादी करने का फैसला लिया. युवती ने नमस्ते करते हुए बताया कि हमें भारतीय संस्कृति और यहां के लोगों की सामान्य जीवन शैली बहुत पसंद हैं. युवक के परिवार में उसके माता पिता, दादा दादी व बहने सभी हमें प्यार करतीं हैं. भाषा अलग होने से थोड़ी दिक्क़त होती हैं परंतु लडके की वजह से सब आसान हो जाता है.अमेरिकी फैशन डिजाइनर वियतनामी लड़की से शादी रचाने वाले किशन ने बताया कि हम दोनों फ्री फायर गेम में मिले और फिर बात होने लगी इसके बाद हम दोनों में प्रेम हो गया जिसके हम दोनों ने अपने परिवार वालों की सहमति से शादी कर लिया.

homeuttar-pradesh

7 समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे… विदेशी लड़की को भाया कुशीनगर का किशन, फिर…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment