Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Yuvraj Singh and Co. hypocrisy : पाकिस्तान खिलाड़ियों के साथ घुलने मिलने साथ खाने और शॉपिंग करने और मैच खेलने से मना करने को लेकर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अब्दुर रऊफ खान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

साथ घूमोगे लेकिन मैच नहीं खेलेंगे, भारतीय खिलाड़ियों की पाकिस्तानी ने खोली पोल

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ युवराज सिंह

नई दिल्ली. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत के पूर्व क्रिकेटर्स के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना करने को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अब्दुर रऊफ खान ने सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना की. शिखर धवन ने तमान दिग्गजों समेत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस ले लिया था. यह मैच बर्मिंघम में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में खेला जाना था. आयोजकों को इसे रद्द करना पड़ा.

युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान और यूसुफ पठान, और शिखर धवन जैसे खिलाड़ी इस मैच से हट गए थे. यह फैसला पब्लिक के भारत-पाकिस्तान के रिटायर खिलाड़ियों के मैच पर आ रहे रिएक्शन के बाद लिया गया. कुछ महीने पहले ही इन खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की थी और अब मैच खेलने उतरने वाले थे. डब्ल्यूसीएल ने रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द कर दिया और भारतीय लीजेंड्स से “अनजाने में असुविधा” के लिए माफी मांगी.

भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का मैच आयोजकों द्वारा रद्द कर दिया गया है.
तीन टेस्ट, चार वनडे और एक टी20आई खेलने वाले रऊफ ने भारतीय खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना की और उनके दोहरे मापदंड पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “पब्लिक के सामने ये दिखाते हो कि हम नहीं खेलेंगे और साथ में घूमोगे और शॉपिंग करोगे ये अनफेयर है. वे साथ में घूमते हैं, खाते हैं, पार्टी करते हैं फिर मैच खेलने की बात आती है तो पब्लिक के सामने अलग तस्वीर क्यों दिखाते हैं?”

“यह सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बात नहीं है, भारतीय खिलाड़ी भी इसे महसूस करते हैं. हमने साथ में खेला है, ड्रेसिंग रूम साझा किया है साथ में खाना खाया है टूर पर शॉपिंग की है, एक-दूसरे के होटल रूम में रुके हैं – हम मैदान के बाहर दोस्त हैं. फिर पब्लिक के सामने ऐसा क्यों दिखाना जैसे ‘हम उनके साथ नहीं खेलेंगे’ यह अनावश्यक हाइप पैदा करता है.”

“पर्दे के पीछे की हकीकत बहुत अलग है. फैंस, जो इतनी उत्सुकता और भावना के साथ आते हैं, निराश हो जाते हैं. यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है. हमें खेल और इसके फैंस के प्रति बेहतर होना चाहिए.”

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंध सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. इससे इस साल के अंत में भारत में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट पर भी असर पड़ा है. बीसीसीआई अभी भी सरकारी मंजूरी का इंतजार कर रहा है. वहीं, मई 2025 में यह रिपोर्ट आई थी कि आईसीसी 2026 टी20 वर्ल्ड कप से शुरू होकर भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखने की संभावना है.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

साथ घूमोगे लेकिन मैच नहीं खेलेंगे, भारतीय खिलाड़ियों की पाकिस्तानी ने खोली पोल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment