[ad_1]
Last Updated:
इरफान खान की पांचवीं बरसी पर शूजित सरकार ने इमोशनल पोस्ट लिखकर उन्हें याद किया और उनके साथ बिताए पलों का जिक्र किया. उन्होंने इरफान के बेटे बाबिल की प्रगति पर भी बात की.

‘साथ में झाल मुरी खाते..’, इरफान की पुण्यतिथि पर इमोशनल हुए शूजित सरकार, बोले- ‘सुतापा और बाबिल की चिंता न..’
हाइलाइट्स
- शूजित सरकार ने इरफान खान की पांचवीं बरसी पर इमोशनल पोस्ट लिखा.
- शूजित ने इरफान के बेटे बाबिल की प्रगति पर भी बात की.
- इरफान और शूजित ने फिल्म ‘पीकू’ में साथ काम किया था.
नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पांचवीं बरसी पर फिल्म निर्माता-निर्देशक शूजित सरकार ने उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अपने दर्द को व्यक्त किया और बताया कि वह इरफान को कितना याद कर रहे हैं.
शूजित सरकार ने कैप्शन में लिखा, “प्रिय इरफान, तुम जहां भी हो, मुझे यकीन है कि वहां भी अच्छा कर रहे होगे. वहां भी शायद तुम्हारे कई दोस्त बन गए होंगे और लोग तुम्हारे आकर्षण के दीवाने हो गए होंगे, जैसे हम सब यहां तुम्हारे दीवाने हैं.” उन्होंने आगे लिखा, “मैं यहां ठीक हूं. लेकिन एक बात है जो शायद तुम्हें पता नहीं – यहां लोग तुम्हें कितना प्यार करते हैं और तुम्हारी कितनी कमी महसूस करते हैं.”
साथ खाते थे झाल मुरी
उन्होंने लिखा, “मुझे हमारा साथ में झाल मुरी खाना, खूबसूरत समय बिताना, हंसी-मजाक याद आता है. जीवन पर तुम्हारे विचार मुझे हमेशा आकर्षित करते थे. मैं उन पलों को संजोकर रखता हूं. जब तुम लंदन में थे, तब अध्यात्म और विज्ञान के बारे में हमारी लंबी बातचीत याद है? वो बातें कितनी गहरी होती थीं.”
[ad_2]
Source link