[ad_1]
Last Updated:
Bahraich News Today in hindi: बहराइच जिले के थाना फखरपुर क्षेत्र के बसंतपुर गांव में रहने वाली सरिता बीए फर्स्ट ईयर की छात्र हैं और अपनी 6 बहनों में से एक हैं…..

अपनी शादी में किया सरिता का जोरदार प्रदर्शन!
बहराइच: जिले में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दिखा अद्भुत नजारा जहां पर दुल्हन खुद मंडप से उठकर स्टेज परफॉर्म करते नजर आई है. दरअसल स्टेज परफॉर्म करने वाली दुल्हनिया बहराइच जिले के फखरपुर क्षेत्र की रहने वाली है. जिनका मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह होना था. प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाह करने पहुंची सरिता ने विवाह से पहले आए हुए सभी लोगों को स्टेज परफॉर्म से दिल जीत लिया. और फिर इनको इनाम भी मिला इसके बाद उनकी शादी हुई. सरिता ने बातचीत में बताया है या एक कलाकार है और भोजपुरी भजन कीर्तन गायन प्रस्तुति करती हैं.
बहराइच सामूहिक डाटा!
जिले में जहां पर आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिले में लगभग 1,200 जोड़ों की शादी इस बार योजना अंतर्गत कराई जा रही है,जिसको लेकर अलग-अलग तहसील अंतर्गत अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए थे इसी कड़ी में फखरपुर क्षेत्र के जैतापुर में 159 हिंदू और 13 मुस्लिम जोड़ों की शादी कराई जा रही थी.जहां पर हिंदू जोड़ों में सरिता भी शामिल थी.जो अपनी ही शादी में एक पन्त दो काज करती नजर आई,जहा पर वह एक कलाकार बनकर विवाह में भजन कीर्तन से लोगो का मन मोह लिया तो दूसरी और वही पर स्थित मंडप पर शादी भी हुई.
अपनी ही शादी में परफॉर्म करने वाली सरिता कौन है!
बहराइच जिले के थाना फखरपुर क्षेत्र के बसंतपुर गांव में रहने वाली सरिता बीए फर्स्ट ईयर की छात्र हैं और अपनी 6 बहनों में से एक हैं. पिताजी का देहांत हो जाने के बाद मां ने परवरिश की इसके बाद सरिता की रुचि भजन कीर्तन कार्यक्रम में थी. और धीरे-धीरे ये एक भजन कीर्तन की कलाकार हो गई और विभिन्न जगहों पर इन्होंने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की लोगों को उनकी आवाज काफी पसंद आती है. और जब इनको सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उनके ही विवाह में कार्यक्रम के लिए कहा गया. तो यह खुशी से झूम उठी पहले इन्होंने स्टेज परफॉर्म किया. और फिर बाद में शादी की. स्टेज परफॉर्म करने के बाद मौजूद अधिकारियों ने सरिता को इनाम देकर सम्मानित भी किया और पैर पूजकर कन्यादान भी किया. सरिता ने बताया है ये बहुत आगे तक जाना चाहती हैं और शादी के बाद भी इनका संघर्ष जारी रहेगा.
Bahraich,Uttar Pradesh
March 05, 2025, 23:48 IST
[ad_2]
Source link