[ad_1]
LG 9kg फ्रंट लोड वाशिंग मशीन को 31,240 रुपये में खरीदा जा सकता है.शाओमी 43 इंच A Pro को 42,999 रुपये के बजाए 19,749 रुपये में खरीद सकते हैं.सैमसंग 653 लीटर 3 स्टार फ्रिज पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.
अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल लाइव है और यहां से ग्राहक कई बड़ी डील्स का फायदा उठा सकते हैं. सेल में मोबाइल, एसेसरीज़, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और किचन के कई सामान को काफी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में कुछ ऐसे ऑफर भी लाइव किए गए हैं, जिनकी खरीद पर आप अच्छी बचत कर सकते हैं. सेल में एक अलग से सेगमेंट लाइव किया गया है, जिसपर लिखा है ‘Lowest Price of the year’. यानी कि यहां जो भी सामान लिस्टेड हैं, उन्हें साल की सबसे बड़ी छूट पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए जानते हैं कौन सामान को कितने सस्ते में घर लाया जा सकता है.
सेल में LG 655L 3 स्टार फ्रिज को 1,10,399 रुपये के बजाए 64,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि अगर आपके पास पुराना फ्रिज रखा हुआ है तो आप एक्सचेंज ऑफर के तहत इसपर 15,000 रुपये की अडिशनल छूट भी पा सकते हैं. हालांकि एक्सचेंज की कीमत सामान के कंडिशन पर निर्भर करती है.
यहां से सैमसंग 653 लीटर 3 स्टार फ्रिज को 1,13,000 रुपये के बजाए 66,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. इस फ्रिज पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी पाया जा सकता है.
फोटो: Amazon.
TV पर तगड़ा डिस्काउंट…
फेस्टिवल सेल में ग्राहक सैमसंग के 43 इंच वाले विविड प्रो टीवी को 49,900 रुपये के बजाए 26,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टीवी पर 12 महीने की No Cost EMI का ऑप्शन भी मिलता है. इस टीवी में मल्टी वॉइस असिस्टेंट फीचर भी मिलता है.
सेल में शाओमी 43 इंच A Pro गूगल मॉडल को 42,999 रुपये के बजाए 19,749 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस टीवी पर भी 12 महीने के लिए No Cost EMI का ऑप्शन मिल जाएगा. ये टीवी 4K डॉल्बी विजन और ऑडियो फीचर के साथ आता है.
ब्रांडेड वाशिंग मशीन सस्ते दाम पर…
अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आप LG 9kg 5 स्टार फ्रंट लोड वाशिंग मशीन को 53,990 रुपये के बजाए 31,240 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा सैमसंग 9kg 5 स्टार फ्रंट लोड वाशिंग मशीन को ग्राहक 54,900 रुपये के बजाए 31,240 रुपये में खरीद सकते हैं. ये वाशिंग मशीन हाईजीन स्टीम के साथ आती है.
अमेज़न की इस फेस्टिवल सेल में LG 13kg वाशिंग मशीन 10kg ड्रायर के साथ आती है. ये AI डायरेक्ट ड्राइव जैसे फीचर से लैस है. इस फ्रंट लोड वाशिंग मशीन को ग्राहक 2,75,000 रुपये के बजाए 1,50,240 रुपये में घर ला सकते हैं.
Tags: Amazon Prime
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 14:28 IST
[ad_2]
Source link