[ad_1]
Last Updated:
Superhit Film Of 1988: 37 साल पहले एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म सुपरहिट हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई के साथ मूवी ने 10 अवॉर्ड भी जीत लिए थे. दिलचस्प बात है कि मूवी की सफलता के बाद हीरो को 400 फिल्मों के ऑफर मिले थे.

नई दिल्ली. साल 1988 में एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. सिनेमाघरों में रिलीज होते ही छाई गई थी. दमदार कहानी और लीड किरदारों की परफॉर्मेंस की वजह से मूवी ना सिर्फ सुपरहिट साबित हुई, बल्कि 10 अवॉर्ड भी झटक लिए थे. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘कयामत से कयामत तक’.

‘कयामत से कयामत तक’ साल 1988 में रिलीज हुई एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे मंसूर खान ने डायरेक्टर किया था. नासिर हुसैन फिल्म ना सिर्फ फिल्म के प्रोड्यूसर थे, बल्कि उन्होंने कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स भी लिखे थे. (फोटो साभार: IMDb)

यह फिल्म शेक्सपियर के ‘रोमियो और जूलियट’ से प्रेरित मानी जाती है. इसमें आमिर खान और जूही चावला लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म की कहानी राज (आमिर खान) और रश्मि (जूही चावला) के बीच पनपे प्रेम की है. दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

मगर दोनों के परिवार इस रिश्ते के सख्त खिलाफ होते हैं. समाज और परिवार की दुश्मनी के खिलाफ जाकर राज और रश्मि भाग जाते हैं और जंगल में एकांत जीवन जीने लगते हैं. इसमें गजेंद्र चौहान, दलीप ताहिल, रजा मुराद, रविंद्र कपूर, आलोक नाथ और फिरोज खान जैसे सितारे सपोर्टिंग किरदारों में थे. (फोटो साभार: IMDb)

रिलीज होते ही ‘कयामत से कयामत तक’ थिएटर्स में छा गई थी और बंपर कमाई के साथ सुपरहिट हुई. इसके ‘पापा कहते हैं’, ‘अकेले हैं तो क्या गम है’, ‘गजब का है दिन’, ‘ऐ मेरे हमसफर’, ‘गजब का है दिन’ जैसे गाने सुपरहिट रहे, जिन्हें आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

इस फिल्म की सक्सेस ने आमिर खान को सुपरस्टार बना दिया था. इसके बाद उन्हें 300-400 फिल्मों के ऑफर मिले थे. हाल ही में मुंबई में ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान आमिर खान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को लेकर बात की. (फोटो साभार: IMDb)

आमिर खान ने बताया, ‘जब मेरी पहली फिल्म सफल हुई, तो मुझे बहुत सारे ऑफर मिलने लगे. सच कहूं तो मुझे लगभग 300-400 फिल्मों के ऑफर मिले. पता नहीं कहां-कहां से प्रोड्यूसर्स आ रहे थे. उस वक्त मैं नया था तो मुझे यह एहसास नहीं था कि एक फिल्म साइन करना भी एक बड़ी जिम्मेदारी होती है.’ (फोटो साभार: IMDb)

उस जमाने में ‘कयामत से कयामत तक’ 1 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुई थी. भारत में फिल्म ने 4.20 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 5.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस फिल्म ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइिंग व्होलसम एंटरटेनमेंट और स्पेशल मेंशन एक्टर के लिए दो नेशनल अवॉर्ड जीते थे. आईएमडीबी के मुताबिक, मूवी ने टोटल 10 अवॉर्ड झटक लिए थे. (फोटो साभार: IMDb)
[ad_2]
Source link