[ad_1]
Last Updated:
Blockbuster Film Of 1993: आज से 32 साल पहले एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया था. हैरानी की बात है कि उस मूवी को 5 हीरो और 3 हीरोइनों ने रिजेक्ट किया था. लेकिन जब फिल्म बनकर रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर ब्ल…और पढ़ें

<strong>नई दिल्ली.</strong> साल 1993 में रिलीज हुई रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म डर में सनी देओल और जूही चावला ने लीड किरदारों में थे. वहीं, शाहरुख खान ने विलेन राहुल मेहरा का किरदार निभाया था. यह उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.

इस मूवी में अन्नू कपूर, तन्वी आजमी, दलीप ताहिल और अनुपम खेर ने सपोर्टिंग किरदारों में दिखे थे. फिल्म का डायरेक्शन यश चोपड़ा ने किया था. दिलचस्प बात यह है कि सनी, शाहरुख और जूही के फाइनल होने से पहले कई सितारों ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था. (फोटो साभार: IMDb)

चांदनी और लम्हे के बाद डायरेक्टर यश चोपड़ा एक बार फिर ‘डर’ में श्रीदेवी के साथ काम करना चाहते थे. लेकिन उन्होंने पूरी स्क्रिप्ट बदलने की डिमांड कर दी. वह चाहती थीं कि फिल्म में किरण का किरदार एक जुनूनी प्रेमिका का हो. हालांकि, यश चोपड़ा ने फिल्म की स्क्रिप्ट में किसी भी तरह का बदलाव करने से साफ इनकार कर दिया था. (फोटो साभार: IMDb)

इसके बाद उन्होंने यह फिल्म माधुरी दीक्षित को ऑफर हुई, लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. ऐश्वर्या राय के पास भी ‘डर’ पहुंची, मगर उस समय वह मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन की तैयारी में बिजी थीं और फिल्म नहीं कर सकीं. आखिरकार दिव्या भारती को किरण के किरदार के लिए साइन किया गया. (फोटो साभार: IMDb)

सुनील के किरदार के लिए शुरुआत में ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ से बात की गई, लेकिन तीनों ने ही फिल्म करने से मना कर दिया. इसके बाद डर में सनी देओल को फिल्म के लीड हीरो के तौर पर कास्ट किया गया. (फोटो साभार: IMDb)

खलनायक के किरदार के लिए यश चोपड़ा की पहली पसंद संजय दत्त थे, लेकिन 1993 के बॉम्बे ब्लास्ट के बाद अवैध हथियार रखने के आरोप में संजय दत्त को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद उन्होंने अजय देवगन को यह रोल ऑफर किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद आमिर खान ने विलेन के रोल के लिए हामी भरी. (फोटो साभार: IMDb)

रिपोर्ट्स के मुताबिक,आमिर ने दिव्या को फिल्म से बाहर करवा दिया, फिर उन्होंने यश चोपड़ा को जूही चावला को कास्ट करने की सलाह दी. आमिर ने यश चोपड़ा से अनुरोध किया कि उन्हें और सनी देओल को स्क्रिप्ट की एक साथ नैरेशन दी जाए, लेकिन यश चोपड़ा ने यह मांग ठुकरा दी और इसके बाद उन्होंने आमिर को फिल्म से हटा दिया. फिर यश चोपड़ा ने शाहरुख खान को ‘डर’ में कास्ट किया. (फोटो साभार: IMDb)

यह थ्रिलर फिल्म 24 दिसंबर 1993 को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर बन गई. ‘डर’ उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई. पहले नंबर पर ‘आंखें’ और दूसरे नंबर पर ‘खलनायक’ थी. इस फिल्म के लिए यश चोपड़ा ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग व्होलसम एंटरटेनमेंट का नेशनल अवॉर्ड जीता था. (फोटो साभार: IMDb)
[ad_2]
Source link