[ad_1]
Last Updated:
Shah Rukh Khan Film Devdas: शाहरुख खान की फिल्म ‘देवदास’ साल 2002 में रिलीज हुई थी. इसमें माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय भी लीड किरदारों में नजर आए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘देवदास’ की शूटिंग के दौरान मुंब…और पढ़ें

संजय लीला भंसाली की मोस्ट पॉपुलर फिल्म.
हाइलाइट्स
- साल 2002 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी फिल्म.
- शूटिंग के दौरान मुंबई में कई शादियां पोस्टपोन हुईं.
- सालों बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा.
नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘देवदास’ बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म की रिलीज को लगभग 2 दशक बीत हो चुके हैं, लेकिन आज भी इसकी कहानी लोगों के दिलों में बसी हुई है. हाल ही में ‘देवदास’ के लिए बतौर सिनेमैटोग्राफर काम कर चुके बिनोद प्रधान ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान मुंबई में कई शादियां पोस्टपोन हो गई थीं, क्योंकि उस वक्त मुंबई में जितने भी जनरेटर्स अवेलेबल थे, सभी ‘देवदास’ के सेट्स पर मंगवा लिए गए थे.
‘देवदास’ फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था और वह बड़े स्केल पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. वह अपनी फिल्मों को बनाने में हर बारीकी का खास ध्यान रखते हैं. ‘देवदास’ में बड़ी हवेलियां, चमचमाते झूमर और हर सीन को खास लाइटिंग से सजाया गया था. यह कोई हैरानी वाली बात नहीं थी कि उस वक्त शूटिंग के लिए जितनी ज्यादा बिजली मिल सकती थी, उसकी जरूरत थी.
मुंबई में रुक गई थीं कई शादियां
यूट्यूब चैनल फ्राइडे टॉकीज के साथ इंटरव्यू के दौरान बिनोद प्रधान ने कहा, ‘एक समय था, जब कहा जाता था कि मुंबई में शादियों को रोकना या फिर उन्हें री-शेड्यूल करना पड़ा, क्योंकि हमने शहर के सभी जनरेटर यूज कर लिए थे. वह एक बहुत बड़ी जगह थी और मुझे उस जगह की लाइटिंग के लिए बहुत सारे जनरेटर का यूज करना पड़ा. अगर कोई डायरेक्टर आपको सपोर्ट करता है, तो आप अपना बेस्ट दे सकते हैं.’

शाहरुख खान ने ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित संग किया था काम.
बड़े-बड़े सेट में हुई थी शूटिंग
विनोद प्रधान ने कहा, ‘सच कहूं तो, मुझे नहीं पता था कि सेट इतने बड़े होंगे. असल में, हमें शूटिंग की कोई जल्दी भी नहीं थी. दूसरी फिल्मों में हम एक दिन में 15-20 शॉट्स लेते थे. कभी-कभी 40 भी, लेकिन देवदास में हम सिर्फ 3-4 शॉट्स ही ले रहे थे.’ बिनोद ने यह भी बताया कि लाइटिंग की वजह से फिल्म को बनने में देरी हुई थी.
लाइटिंग की थी ज्यादा जरूरत
उन्होंने कहा, ‘लाइटिंग की वजह से ही फिल्म को बनने में टाइम लगा था. पारो का घर कांच से भरा हुआ था. ऐसे सेट की लाइटिंग करना आसान नहीं होता. इसके अलावा मैं बहुत तेजी से काम नहीं करता और मुझे एक सीन की अच्छी तरह से लाइटिंग के लिए समय चाहिए होता है. यही स्थिति चंद्रमुखी के घर पर भी थी. वह एक किलोमीटर लंबा सेट था और जब मैंने पहली बार अपनी टीम के साथ इसे देखा, तो मैं हैरान रह गया. हमने सेट का पूरा चक्कर लगाया, यह सोचते हुए कि हम यहां सीन कैसे शूट करेंगे.’
डायरेक्टर ने दी थी हिदायत
बिनोद ने कहा, ‘संजय (डायरेक्टर संजय लीला भंसाली) ने एक बार मुझसे कहा था कि कॉम्प्रोमाइज मत करना, सिर्फ और सिर्फ अच्छा काम करना. एक समय ऐसा भी था जब देवदास’ के लिए पैसों की कमी पड़ गई थी. तब भी संजय ने मुझसे कहा कि किसी भी चीज को लेकर समझौता मत करना. मैं हैरान रह गया, क्योंकि मुझे लगा था कि वह मुझसे जल्दी शूट खत्म करने के लिए कहेंगे, लेकिन मुझे उनकी यह बात पसंद आई और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देवदास के बाद हमने किसी और फिल्म पर काम नहीं किया.’
बड़ी हिट हुई थी ‘देवदास’ फिल्म
साल 2002 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘देवदास’ शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित लीड किरदारों में नजर आए थे. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी ‘देवदास’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी.
March 09, 2025, 12:00 IST
[ad_2]
Source link