[ad_1]
Last Updated:
Aamir Khan Dangal: आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म दंगल ने साल 2016 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. दिलचस्प बात है कि आज तक मूवी का कमाई का रिकॉर्ड नहीं टूटा है. हाल ही में डायरेक्टर ने बताया कि दंगल के एक द…और पढ़ें

डायरेक्टर नितेश तिवारी ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा.
हाइलाइट्स
- साल 2016 में रिलीज हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म.
- फिल्म का क्लाइमैक्स बनाने के लिए 5 वर्जन लिखे गए थे.
- दुनियाभर में मूवी ने किया था 2000 करोड़ रुपये का बिजनेस.
नई दिल्ली. आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म में उन्होंने पहलवान महावीर सिंह फोगाट का रोल निभाकर लोगों के दिलों को जीत लिया था. दंगल का डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया था और कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी. हाल ही में नितेश तिवारी ने बताया कि ‘दंगल’ की कहानी को पन्ने पर उतारते समय उनके सामने क्या सबसे बड़ी चुनौती थी और फिर उन्होंने इसका समाधान कैसे निकाला था.
कोमल नाहटा के पॉडकास्ट ‘गेम चेंजर्स’ पर नितेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने ‘दंगल’ का क्लाइमैक्स तैयार करने में बड़ी मुश्किल आई थी. उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बाधा यह थी कि ऑडियंस को पहले से पता था कि गीता फोगाट ही स्वर्ण पदक जीतेगी, इसके बावजूद कहानी को दिलचस्प बनाना मुश्किल था. सस्पेंस को बरकरार रखने के लिए उन्होंने आमिर खान के किरदार को बाहर रखने का फैसला लिया.

साल 2016 में रिलीज हुई थी आमिर खान की ‘दंगल’.
दंगल के लिए तैयार किए थे गए थे 5 वर्जन?
नितेश ने बताया, ‘राइटर लेखक के तौर पर यह हमारे लिए चिंताजनक था कि सस्पेंस के साथ फिल्म के क्लाइमैक्स को कैसे तैयार करें. दर्शकों को पता था कि गीता स्वर्ण जीतने वाली है. अब हम ऑडियंस के लिए इसे थोड़ा मुश्किल या अलग कैसे बना सकते हैं? इसलिए हमने महावीर सिंह फोगाट के किरदार को फाइनल मैच से बाहर रखने का फैसला किया और इसके लिए 5 अलग-अलग वर्जन तैयार किए. हमारी कोशिश रंग लाई और दर्शकों का ध्यान गीता जीतेगी या नहीं की जगह गीता अपने पिता की गैरमौजूदगी में कैसे जीतेगी इस पर चला गया.’
क्लाइमैक्स में नहीं दिखे थे आमिर खान
उन्होंने आगे बताया, ‘हमने तय किया कि महावीर सिंह वहां नहीं हो सकते, उन्हें वहां से बाहर निकालना पड़ेगा. हम इस पर सहमत हो गए. दर्शक यह नहीं सोचेंगे कि गीता स्वर्ण पदक जीतेगी, बल्कि वे यह सोचेंगे कि महावीर सिंह के ना होने पर वह स्वर्ण पदक कैसे जीतेगी और इसी आइडिया के साथ हमने आमिर खान के किरदार को फाइनल मैच से बाहर रखा.’
क्या था ‘दंगल’ फिल्म का क्लाइमैक्स?
बताते चलें कि ‘दंगल’ के क्लाइमैक्स में गीता का कोच महावीर को दूर एक कमरे में बंद करवा देता है ताकि वह अपनी बेटी को गाइड ना कर सकें. मैच में गीता पहला राउंड जीत जाती है, लेकिन दूसरा राउंड हार जाती है. अपने पिता की गैरमौजूदगी के बावजूद गीता मैच जीत जाती है और गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन जाती है. महावीर मैच खत्म होने के बाद वापस लौटते हैं.
बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
आमिर खान ने ‘दंगल’ को अपने प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शंस के तले प्रोड्यू किया था. इसमें फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने फोगाट बहनों का किरदार निभाया था. वहीं, जायरा वसीम और सुहानी भटनागर फोगाट बहनों के बचपन की भूमिका में नजर आई थीं. आमिर खान की दंगल ने दुनियाभर में 2000 करोड रुपये का बिजनेस किया था. यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है जिसका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
[ad_2]
Source link