[ad_1]
Last Updated:
Scam Alert News: साइबर अपराधी ठगने के तरह तरह के तरीके निकाल लेते हैं. अब नोएडा जल के नाम से वाट्सएप पर फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं. इन मैसेज में दावा किया जा रहा है कि संबंधित व्यक्ति ने पिछले महीने का पानी का…और पढ़ें

सावधान: क्या आपके फोन पर भी प्राधिकरण की तरफ से आया है कोई मैसेज, लिंक खोलने की
इस साइबर ठगी का एक खतरनाक पहलू यह है कि मैसेज के साथ एक एपीके फाइल पाइप लाइन वॉटर बिल अपडेट.एपीके भी अटैच कर भेजी जा रही है, जो एक मालवेयर के रूप में प्राधिकरण के आलाधिकारियों आंकी है. इससे न केवल आपके फोन का डेटा हैक हो सकता है बल्कि बैंकिंग जानकारी भी खतरे में पड़ सकती है. जिन मोबाइल नंबरों से ये मैसेज भेजे जा रहे हैं, उन पर ‘नोएडा जल’ की डीपी लगी हुई है, जिससे यह और ज्यादा असली जैसा लगता है.
नोएडा प्राधिकरण ने इस पूरे मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एक सार्वजनिक चेतावनी जारी की है. प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कोई भी सूचना प्राधिकरण की ओर से नहीं भेजी जा रही है और यह साइबर अपराधियों की चाल है. साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसे किसी भी मैसेज पर ध्यान न दें, न ही कोई लिंक खोलें और न ही कोई फाइल डाउनलोड करें. प्राधिकरण की ओर से इस मामले में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ नोएडा के संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. साथ ही साइबर सेल को भी मामले की जांच में लगाया गया है.
[ad_2]
Source link