Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

सावधान! नोएडा पुलिस क्रिसमस पर बिगाड़ सकती है आपका मूड

नोएडा. अगर आप भी शराब का सेवन करते है तो सावधान हो जाएं, नोएडा पुलिस आप पर नजर बनाए हुए है. क्रिसमस और नए साल के जश्न को सुरक्षित और अनुशासित बनाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष अभियान शुरू किया है. सोमवार से शुरू हुए इस सप्ताहभर चलने वाले अभियान में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. प्रमुख मॉल, रेस्टोरेंट, बार और बाजारों के बाहर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि हुड़दंग मचाने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.

भीड़भाड़ वाले इलाकों में जांच तेज
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी लखन सिंह यादव ने बताया कि त्योहारों के दौरान सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है. पुलिस ने डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, गार्डन गैलेरिया, जीआईपी मॉल और सेक्टर-18 जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जांच तेज कर दी है. ग्रेटर नोएडा में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है. सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा में सुधार के उपायों पर चर्चा हुई. अतिरिक्त जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे ने ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इन उपायों से सड़क दुर्घटनाओं और मौतों में काफी कमी लाई जा सकती है.

नौ महीने में इतने लोगों ने गंवाई जान
जिला प्रशासन ने उन क्षेत्रों की पहचान करने का निर्णय लिया है, जहां बसों, टेंपो और टैक्सियों ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखा है. इन क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 25 लाख चालान काटे हैं. इनमें 327 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के काटे गए. जनवरी से सितंबर के बीच नोएडा में 853 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 331 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 735 लोग घायल हुए.

FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 21:32 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment