[ad_1]
सीकर:- शेखावाटी क्षेत्र में लगातार सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. तेज सर्दी में कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों की मुश्किल बढ़ रही है. ऐसे लोगों में हर्पीज जोस्टर वायरस की बीमारी तेजी से बढ़ रही है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. शुरुआत में शरीर में तेज दर्द होता है और फिर लाल दाने निकल रहे हैं. यह रोग चिकन पॉक्स के जैसा ही है. मुंह पर दाने-दाने होने के बाद उनमें पानी भर जाता है.
ये है इस रोग के लक्षण
डॉक्टर राजेश बाकोलिया ने Local 18 को बताया कि इस रोग में बुखार, शरीर व जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, थकान जैसे लक्षण रहते हैं. सीकर के एसके अस्पताल में लगातार ऐसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. डॉक्टर ने बताया कि ये तेजी से फैलने वाला वायरस है. संक्रमित व्यक्ति के साथ संपर्क में आने के 2 से 7 दिन में दूसरे व्यक्ति के शरीर में इसके लक्षण दिखने लग जाते हैं.
वायरस की चपेट में आने के बाद 6 माह तक रहता है दर्द
डॉक्टर राकेश बाकोलिया ने बताया कि वायरस की चपेट में आने के बाद छह माह तक शरीर में दर्द होता है. इम्युनिटी कम होने पर इस बीमारी का वायरस बढ़ा जाता है. समय पर इलाज नहीं लेने पर मरीज को चेहरे के लकवे या तेज न्यूरोलाजिकल पेन होने लगता है. इस बीमारी के होने के बाद कई बार 6 महीने तक दर्द रहता है.
ये भी पढ़ें:- 10वीं या 12वीं के बोर्ड एग्जाम में कर जाएंगे टॉप, ई-पाठशाला पर मिल रहा ऑनलाइन क्लास, रिवीजन में करेगा मदद
इस बीमारी से बचाव के उपाय
इस बीमारी से बचने के लिए लगातार हरी सब्जियों का सेवन करते रहें और रोजाना सुबह हर्बल टी पीते रहे. अगर आप जिम और एक्सरसाइज करते हैं, तो फल अधिक खाएं. वही सर्दियों में मिलने वाले बाजरे को भी डायट प्लान में शामिल करें. इस बीमारी के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाए और इसका प्रॉपर इलाज कराए.
Tags: Health News, Health tips, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 16:47 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
[ad_2]
Source link