Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Basti Latest News: सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में यूपी के बस्ती जिले के एक गांव में कई सांप मिले. जिसके बाद जो हुआ जानकर चोंक जाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.

सावन के महीने में यूपी के इस गांव में आए भोलेनाथ के सांप, सपेरा बोला- ‘दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक लेकिन…’कोबरा प्रजाति के दो दर्ज से ज्यादा सांप.
बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के बनकटी ब्लॉक के देईसाड़ गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब सावन के महीने में एक ग्रामीण के घर से एक-दो नहीं, बल्कि कोबरा प्रजाति के दो दर्जन से ज्यादा सांप निकलने की खबर सामने आई. सांपों को देखने के बाद पूरे परिवार और आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई. सूचना मिलने पर सर्प मित्र अजय ने मौके पर पहुंचकर सभी सांपों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

बता दें, देईसाड़ गांव के एक घर में अचानक एक के बाद एक कई सांप दिखाई देने लगे. पहले तो लोगों को लगा कि कोई एक सांप होगा, लेकिन जब उनकी संख्या बढ़ती गई, तो घर वाले सहम गए. बताया जा रहा है कि घर में निकले सांप कोबरा प्रजाति के थे, जो दुनियां के सबसे जहरीले सांप माने जाते हैं. सांपों के निकलने की खबर जैसे ही सर्प मित्र अजय को मिली, वे तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. सर्प मित्र घनश्याम ने स्थिति का जायजा लिया और बिना किसी देरी के रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

घंटों की मशक्कत के बाद, उन्होंने एक-एक करके सभी कोबरा सांपों को सावधानीपूर्वक पकड़ा. इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, जो इस पूरे घटनाक्रम को उत्सुकता से देख रहे थे. सर्प मित्र ने बताया कि सांप संभवतः गर्मी या बारिश के कारण सुरक्षित स्थान की तलाश में घर में घुस आए होंगे. सभी सांपों को पकड़ने के बाद, सर्प मित्र अजय ने उन्हें एक सुरक्षित डिब्बे में रखा और बाद में उन्हें आबादी से दूर एक जंगल में उनके लिए सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

सर्प मित्र अजय ने बताया कि सांपों को रेस्क्यू करने का काम उन्होंने अपने पिता घनश्याम से सीखा, पहले जब घरों में सांप निकलते थे तो लोग उन्हें मार देते थे, सांपों को बचाने के लिए उन्होंने एक मुहिम शुरू की, कहीं भी कभी भी जब सांप निकलने की सूचना मिलती है तो हम लोग अपनी टीम के साथ उस जगह पर पहुंच जाते हैं. सांपों को रेस्क्यू कर पकड़ा जाता है और उन्हें जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया जाता है. अजय ने लोगों से अपील की बेजुबान सांपों को न मारा जाए, पर्यावरण के लिए सांप भी जरूरी हैं. जब उनको भूख लगती है तो घरों तक पहुंचते हैं.

अभिजीत चौहान

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

homeuttar-pradesh

सावन के महीने में यूपी के इस गांव में निकले सांप, सपेरा बोला- दुनिया…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment