Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सावन के सीजन में फिरोजाबाद की मशहूर चूड़ी मार्केट में महिलाओं के लिए लेटेस्ट डिजाइन के कंगन आ चुके हैं. अलग-अलग डिजाइन और रंग-बिरंगे फ्लॉवर पैटर्न वाले ये कंगन महिलाओं को खूब आकर्षित कर रहे हैं. खास बात यह है कि इन्हें सिंगल भी पहना जा सकता है और कीमत भी बेहद किफायती है — सिर्फ 500 रुपए प्रति सेट से शुरू होती है.

सावन में बनें सबसे स्टाइलिश, पहनें खूबसूरत सिंगल कंगन, दाम भी कम और लुक में दम

यूपी के फिरोजाबाद में चूड़ियों की फेमस मार्केट है, जिसमें हजारों दुकानों पर कांच की चूड़ियां और कंगन मिलते हैं. वहीं, इस बार नई डिजाइन के कंगन आ चुके हैं, जो महिलाओं को काफी पसंद भी आ रहे हैं.

सिंगल पहने जाने वाले कंगन

महिलाएं अपनी कलाइयों को सजाने के लिए कंगन और चूड़ियों को मिक्स करके पहनती हैं. वहीं मार्केट में ऐसे कंगन भी मिलते हैं जिन्हें चार-चार सेट बनाकर पहना जाता है. इस बार सिंगल पहने जाने वाले कंगन भी खूब बिक रहे हैं, जिन्हें अकेले ही पहना जा सकता है.

मल्टी कलर वाले कंगन कर रहे हैं आकर्षित

फिरोजाबाद की मशहूर चूड़ी मार्केट में इस बार मल्टी कलर के कंगन भी आ चुके हैं. नई डिजाइन के साथ तैयार ये कंगन खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. महिलाएं इन्हें जमकर खरीद रही हैं.

फ्लॉवर डिजाइन वाले कंगन

सावन के महीने में अलग-अलग डिजाइन में तैयार फ्लॉवर वाले ये कंगन बेहद खूबसूरत लगते हैं. इन कंगनों पर फ्लॉवर की रंग-बिरंगी डिजाइन महिलाओं को खूब पसंद आ रही है.

डबल सेट वाले ग्रीन कंगन

वैसे तो कंगन के सिंगल सेट भी पहने जा रहे हैं लेकिन, डबल सेट की भी डिमांड है, जिसमें महिलाएं दोनों कलाईयों पर दो-दो कंगन पहन सकती हैं. ये कंगन भी काफी आकर्षक लगते हैं.

मैटल के लेटेस्ट कंगन

कांच की चूड़ियों के साथ-साथ मेटल के कंगन भी महिलाएं खूब पहन रही हैं. इन कंगनों की डिजाइन बेहद आकर्षक होती है और ये खासतौर पर सिंगल पहनने के लिए पसंद किए जाते हैं.

500 रुपए से शुरू होती है इनकी कीमत

फिरोजाबाद चूड़ी मार्केट में मिलने वाले ये कंगन न केवल खूबसूरत हैं बल्कि काफी सस्ते भी हैं. सावन के महीने में इन लेटेस्ट डिजाइन वाले कंगनों की जबरदस्त डिमांड है. इनकी कीमत 500 से शुरू होकर 1500 रुपए तक जाती है.

homelifestyle

सावन में बनें सबसे स्टाइलिश, पहनें खूबसूरत सिंगल कंगन, दाम भी कम और लुक में दम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment