[ad_1]
Last Updated:
UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक महिला पेट के काटने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची. डॉक्टरों ने जांच की तो रिपोर्ट देख उनके होश उड़ गए. आइए जानते हैं पूरा मामला…

यूपी में महिला के पेट में कैंची.
हाइलाइट्स
- महिला के पेट में 17 साल से कैंची थी
- डॉक्टर की लापरवाही से हुआ ऑपरेशन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश से हर दिन कोई न कोई चौंकाने वाली खबर सामने आ ही जाती है. अब यहां की राजधानी लखनऊ में डॉक्टरों की एक लापरवाही सामने आई है. यहां एक महिला डॉक्टर के पास पहुंची. उसने कहा कि साहब पिछले कुछ सालों से पेट बहुत काट रहा है. चुभन सी होती रहती है. जब महिला का एक्स रे कराया तो सबके होश उड़ गए.
17 साल पहले हुआ था ऑपरेशन
एक्स-रे की रिपोर्ट में कैंची होने की बात सामने आई, जिसके बाद परिजन परेशान हो गए. बताया जा रहा कि महिला का 17 साल पहले ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद से ही कैंची पेट में थी. वहीं घटना सामने आने के बाद महिला के पति अरविंद कुमार पांडेय ने लापरवाही करने वाले निजी अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ गाजीपुर थाने में शिकायत दी.
बुआ को बार-बार बुलाता था भतीजा, हर बार करता था एक ही डिमांड, पूरी न होने पर जो हुआ…
उन्होंने बताया कि 26 फरवरी 2008 को अपनी पत्नी संध्या पांडेय को इंदिरानगर के ‘शी मेडिकल केयर’ में भर्ती कराया था. यहां डॉक्टर पुष्पा जायसवाल के द्वारा ऑपरेशन किया गया, जिससे उन्हें बच्चा पैदा हुआ.
अब फिर हुआ ऑपरेशन
ऑपरेशन के कुछ समय बाद तक सब ठीक रहा, लेकिन कुछ दिनों के बाद महिला को विभिन्न प्रकार की समस्या होने लगी. कई बार दर्द होने पर जांच कराई और दवा भी की, लेकिन आराम नहीं मिला. इसके बाद जब उन्होंने एक्स रे कराया तो पेट में कैंची होने की बात सामने आई. दो दिन पहले 26 मार्च को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में ऑपरेशन कर महिला के पेट से कैंची निकाली गई.
इंदिरा नगर में रहता है परिवार
बता दें, देवरिया जिले के सलेमपुर निवासी अरविंद कुमार पांडेय लखनऊ में सहकारी समितियां व पंचायत लेखा परीक्षा के उप निदेशक हैं. वह परिवार के साथ इंदिरा नगर में रहते हैं और उनकी पत्नी संध्या पांडेय बाराबंकी जनपद में शिक्षिका के पद पर तैनात हैं.
[ad_2]
Source link