Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

ग्वालियर: मेरठ कांड के बाद ग्वालियर में पत्नियों और उनके बॉयफ्रेंड से प्रताड़ित पतियों में खौफ का माहौल है. यही वजह है कि ग्वालियर में पत्नी और उनके बॉयफ्रेंड से परेशान पति थाने पहुंचकर पुलिस से कह रहे हैं ‘साहब मुझे मेरी बीवी से बचाओ’. जी हां, ग्वालियर में बीते 7 दिन में 7 ऐसे पति पहुंचे हैं, जिन्होंने अपनी पत्नियों और उनके बॉयफ्रेंड पर मारपीट और हत्या की धमकी दी जाने की शिकायत की है. कुछ पतियों को तो मेरठ कांड की तरह है मारकर ड्रम में चुनवाने की धमकियां तक मिली है.

ग्वालियर में इन दिनों पत्नियों और उनके बॉयफ्रेंड से प्रताड़ित पति पुलिस के पास पहुंच रहे हैं. महिला थाने से लेकर SP की जनसुनवाई में प्रताड़ित पति अपनी पत्नियों के जुल्मों-सितम की कहानियां सुना रहें हैं. आइए आप भी सुनिए इन पतियों की गुहार..

15 नहीं 24 टुकड़े करूंगी… 4 बच्चों की मां प्रेमी संग रफूचक्कर, अब बीबी के फोन से पति की उड़ी नींद

केस- 01
28 मार्च 2024: ग्वालियर के जनकपुरी इलाके में रहने वाला अमित कुमार सेन मेरठ के ड्रम कांड के बाद खासा परेशान है. अमित का आरोप है कि उसकी पत्नी अब तक चार बॉयफ्रेंड बना चुकी है. इन दिनों वह घर छोड़कर राहुल बाथम नाम के बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही है. जब उसने इन सबका विरोध किया तो बॉयफ्रेंड हत्या करने की धमकी दे रहा है. अमित को आशंका है कि मेरठ में सौरभ ड्रम हत्याकांड की तरह उसका भी कत्ल हो सकता है, वो कई बार थाने में शिकायत करने गया, लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की. आखिर में परेशान होकर अमित ग्वालियर के फूल बाग चौराहे पर CM के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया.

केस- 02
01 अप्रैल 2025: ग्वालियर के गड्ढे वाले मोहल्ला के रहने वाले अजय डागौर नगर निगम में आउटसोर्स कर्मचारी हैं. अजय के मुताबिक करीब 15 साल पहले उन्होंने ग्वालियर में रहने वाली सोनिया राठौर से लव मैरिज की थी. कुछ साल तक तो सोनिया उसके साथ ठीक-ठाक तरीके से रही. इसी बीच उनका एक बेटा भी हो गया. लेकिन धीरे-धीर सोनिया बदल गई. कुछ सालों से सोनिया नए-नए बॉयफ्रेंड बनाने लगी,पार्टियों में जाने लगी और अब तो शराब-हुक्का पीने के वीडियो भी खुल कर सोशल मीडिया पर डालती है. जब उसने विरोध शुरू किया तो सोनिया ने उसके साथ मारपीट की. अपने बॉयफ्रेंड से भी उसे पिटवाया.

शौहर कर रहा था बार-बार डिमांड, बेगम बोली- मैं कैसे…, फिर भी नहीं माना, कर डालीं हदें पार

अजय ने आरोप लगाया कि करीब 3 साल से उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है. सोनिया उसके 6 साल के बेटे को भी अपने साथ ले गई है. जब वह बेटे से मिलने की जिद करता है तो सोनिया और उसके बॉयफ्रेंड उसे पीटते हैं. अजय के मुताबिक जब वह परेशानी लेकर थाने जाता है तो पुलिस वाले उसे पारिवारिक मामले का हवाला देकर भगा देते हैं. जब अजय ने पत्नी से तलाक लेने की बात कही तो पत्नी ने तलाक के एवज में पांच लाख रुपये की डिमांड की है. जबकि वह 8000 की नौकरी करता है. ऐसे में पत्नी को 5 लाख रुपये कैसे दे सकता है. अब अजय को अपनी पत्नी और बॉयफ्रेंड से जान का डर सता रहा है. अजय का कहना है कि उसकी पत्नी और बॉयफ्रेंड उसके टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डालकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

केस- 03
03 अप्रैल 2025: शिंदे की छावनी में रहने वाले विशाल बत्रा ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की है. पत्नी उसकी मां को वृद्धाश्रम में छोड़ने के लिए झगड़ा करती है. जब विरोध किया तो पत्नी ने अपने मायके वालों को बुलवाकर विशाल और उसकी मां की पिटाई करवा दी. ये पूरी घटना CCTV में कैद हुई है. इंदरगंज पुलिस ने इसमें केस दर्ज कर जांच कर रही है.

पतियों के द्वारा पत्नियों की गंभीर शिकायत किए जाने के बाद पुलिस भी हलकान है. महिला थाने से लेकर SP की जनसुनवाई तक में पतियों द्वारा गंभीर शिकायतें की गई है. डीएसपी किरण अहिरवार का कहना है कि  पिछले कुछ दिनों से पुलिस के पास पतियों द्वारा गंभीर प्रकरण की शिकायत की जा रही है. जिन मामलों में पतियों की शिकायत वाजिब है उनमें तत्काल एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि कुछ मामलों में काउंसलिंग कर सुलह के प्रयास किए जा रहे हैं.

श्मशान में जलती चिताओं के बीच सजी महफिल, खूब नाची नगरवधूएं, 400 सालों से चली आ रही काशी की ये अनोखी परंपरा

डीएसपी के मुताबिक पिछले 1 साल में पति-पत्नी के झगड़े के लगभग 1500 मामले थानों तक पहुंचे हैं. इनमें से करीब 750 मामलों में सुलह कराई गई है, करीब 540 मामलों में एफआई की गई है, बाकी पेंडिंग मामलों में काउंसलिंग के बाद सुलह या एफआईआर की जाएगी.

7 दिन में 7 पति पुलिस के पास पहुंचे..
2 पतियों ने पत्नियों के बॉयफ्रेंड के साथ रहने और मारपीट की शिकायत की. 2 पतियों ने पत्नियों के बॉयफ्रेंड द्वारा हत्या कर ड्रम में पैक करने की शिकायत की. एक पत्नी ने सास को वृद्धाश्रम में छोड़ने की जिद में पति और सास को पीट डाला. एक अफसर पति ने पत्नी को साथ रहने को कहा- तो 10 लाख के दहेज की शिकायत कर दी. परेशान पति ने पुलिस से गुहार लगाई. इनके अलावा साल भर में 1200 मियां-बीबी झगड़कर थाने पहुंचे. महिला थाने में पति- पत्नी के झगड़े के 1200 शिकायतें आई.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment