[ad_1]
Last Updated:
Bhadohi: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक आठ वर्षों से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है. अब इस मामले में उसकी पत्नी की एंट्री हो गई है. चलिए जानते हैं पूरा मामला…और पढ़ें

ये मामला भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र का है. साल 2008 में सोनू की शादी भदोही के मानिकपुर गांव की रहने वाली रेखा देवी से हुई थी. शादी के बाद शुरू के दिनों में दोनों के संबंध सामान्य रहे, लेकिन बाद उनके बीच झगड़ा होने लगा. दरअसल, कुछ लोग रेखा से मिलने के लिए अक्सर आया-जाया करते थे. ये बाद सोनू को पसंद नहीं थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर बहस और झगड़ा हुआ करता था. 30 जनवरी 2017 को मायके में रह रही रेखा देवी ने सोनू को मिलने के लिए भदोही बुलाया था. इसके बाद सोनू कभी वापस नहीं आया. उस वक्त उसका परिवार मुंबई गया हुआ था. लेकिन वापस आने के बाद उसके पिता रमा शंकर दुबे ने उसकी तलाश शुरू कर दी. स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस सक्रिय नहीं हुई.
पीड़ित पिता रामा शंकर दुबे ने अदालत में दायर अपनी याचिका में कहा कि जब उनका परिवार मुंबई में था, उसी दौरान 30 जनवरी 2017 को रेखा ने अजय को अपने मायके बुलाया. वह दिन अजय का आखिरी दिन साबित हुआ क्योंकि उसके बाद से वह कभी नजर नहीं आया. पिता ने रिश्तेदारों के माध्यम से अजय की तलाश करने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला.
8 लोगों पर केस दर्ज
इसके बाद उन्होंने 20 अप्रैल 2024 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में अपनी याचिका दायर की थी. वहीं अब कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने रेखा देवी, रमेश पाठक, अखिलेश पाठक, राहुल पाठक, दीपक पाठक, आरती देवी और अन्य अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और लापता युवक की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की जा रही है. घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और अब सबकी निगाहें पुलिस की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं.
[ad_2]
Source link