Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Meerut Saurabh Murder News: देश को हिलाकर रख देने वाले सौरभ राजपूत हत्याकांड की चार्जशीट पुलिस ने करीब-करीब तैयार कर ली है. इस खौफनाक मामले में एक के बाद एक नई परतें खुलती जा रही हैं. बताया जा रहा है कि मुस्कान…और पढ़ें

साहिल के प्यार से वाकिफ थी मुस्कान, सौरभ को लेकर बोले थे कई झूठ, पत्नी ने ही रचा था पूरा खूनी खेल

मेरठ सौरभ राजपूत हत्याकांड में खुलासा.

हाइलाइट्स

  • सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं.
  • मुस्कान ने प्रेमी साहिल को सौरभ के बारे में बोला था झूठ

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज सौरभ राजपूत हत्याकांड में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि कातिल मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला का भी फायदा उठाया है. उसने साहिल से सौरभ को लेकर कई झूठ बोले थे, जिसकी वजह से वो मर्डर करने के लिए मान गया.

मिलकर हुए थे भावुक
सौरभ राजपूत की हत्या करने के आरोप में मुस्कान और साहिल 19 मार्च से जेल में बंद हैं. दोनों को अलग-अलग महिला व पुरुष बैरक में रखा गया है. 14 दिन बाद हाल ही में दोनों की मुलाकात हुई थी. तब दोनों भावुक हो गए थे. हालांकि इन्होंने एक दूसरे से कोई बात नहीं की थी.

सौरभ की हत्या का मलाल नहीं! जेल में जमकर नाची मुस्कान, आज 14 दिन बाद मिली अपने कातिल प्यार से

यह है मामला
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में 3 मार्च की रात को सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने कर दी थी. दोनों हत्यारोपियों ने तीन बार सौरभ के सीने में चाकू से वार किया था. इसके बाद गर्दन काट दी थी. 15 टुकड़ों को नीले ड्रम में सीमेंट से दबा दिया था. इस मामले में पुलिस ने मुस्कान और साहिल को 19 मार्च को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था. कोर्ट में पेशी के बाद वकीलों ने दोनों आरोपियों की पिटाई भी कर दी थी. इसके बाद दोनों को जेल भेजा गया था.

बेल्ट से पीटता है…
अब खौफनाक सौरभ हत्याकांड में एक और रहस्य खुला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल को पति के बारे में कई झूठ बोलकर वारदात के लिए तैयार किया था. मुस्कान ने साहिल से कहा था कि उसका पति सौरभ शराब पीने के बाद उसके साथ वहशीपन करता है. उसे बहुत मारता है. हाथ से मन नहीं भरता तो बेल्टों से पीटता है. मुस्कान जानती थी कि साहिल उससे बहुत प्यार करता है वो ये सब सह नहीं पाएगा. ऐसे में उसने सौरभ के बारे में कई और झूठी कहानियां साहिल को सुनाई थी.

कहीं इन 26 वेबसाइट पर क्लिक तो नहीं कर दिया? वरना गए काम से, हेलिकॉप्‍टर बुकिंग में ‘बड़ा खेल’

पिछले साल ही रच ली थी साजिश
मुस्कान ने नवंबर से सौरभ की हत्या की अपनी साजिश पर काम शुरू कर दिया था. सोशल मीडिया पर हत्या करने और लाश छिपाने के तरह तरह के तरीके खोजे थे. ड्रम के अलावा बड़ा सूटकेस भी खरीदा था. यह सूटकेस भी नीले ही कलर का था. पुलिस ने सूटकेस को भी कब्जे में लिया है. इसकी भी फोरेंसिक जांच हो रही है. पहले इसी में भरकर लाश फेंकने की प्लानिंग थी. बाद में प्लान चेंज कर दिया था. पुलिस लगातार मुस्कान के खिलाफ सबूत जुटा रही है.

homeuttar-pradesh

साहिल के प्यार से वाकिफ थी मुस्कान, सौरभ को लेकर बोले थे कई झूठ

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment