[ad_1]
Last Updated:
Sugarcane farming Tips : बसंतकालीन गन्ने की बुवाई के 2 महीने बीत चुके हैं. गर्मी के मौसम में अब गन्ने का जमाव होने के बाद तेजी के साथ कल्ले निकल रहे हैं. मौजूदा तापमान कल्ले निकलने के लिए बेहद ही मुफीद माना जात…और पढ़ें

गन्ना
हाइलाइट्स
- गन्ने की फसल में कीट प्रबंधन जरूरी.
- 150ml कोराजन को 400 लीटर पानी में मिलाकर छिड़कें.
- रस चूसक कीटों के लिए प्रोफेनोफोस और साइपरमेथ्रिन का उपयोग करें.
शाहजहांपुर : किसान गन्ने की कटाई करने के बाद अब उसको चीनी मिल में पहुंचा चुके हैं. कई किसान गन्ने की कटाई के बाद अब पेड़ी की फसल ले रहे हैं तो कुछ किसानों ने गन्ने की बुवाई फरवरी-मार्च में की है. ऐसे में गन्ने की फसल में अब कल्ले निकल रहे हैं. अप्रैल का महीना गन्ने की फसल के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होता है. इन दिनों गन्ने में कीट प्रबंधन के लिए किसानों को आवश्यक कदम उठाने चाहिए ताकि गन्ने की फसल से किसानों को अच्छा उत्पादन मिल सके.
उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान के प्रसार अधिकारी डॉ संजीव पाठक ने बताया कि जिन किसानों ने फरवरी और मार्च में गन्ने की बुवाई की है. उनके लिए यह समय बेहद ही महत्वपूर्ण है. गर्मी के मौसम में अब गन्ने का जमाव होने के बाद तेजी के साथ कल्ले निकल रहे हैं. मौजूदा तापमान कल्ले निकलने के लिए बेहद ही मुफीद माना जाता है. ऐसे में जरूरी है कि गन्ने की जड़ों में पर्याप्त नमी बनी रहे. इसके अलावा करने की फसल में कीट प्रबंधन के लिए भी आवश्यक उपाय करने चाहिए. कीट गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
कीट नियंत्रण भी है जरूरी
गन्ने में सिंचाई और गुड़ाई के अलावा कीट प्रबंधन करना भी बेहद जरूरी है. बढ़ रहे तापमान के बीच भेदक कीट गन्ने की फसल पर आक्रमण करते हैं. ऐसे में किसान अपनी फसल को कीटों से बचाने के लिए 150ml कोराजन क्लोरांट्रनिलिप्रोल 18.5% एससी (chlorantraniliprole 18.5 sc) को 400 लीटर पानी में घोल बनाकर पौधे की जड़ों के पास ड्रेंचिंग करवा दें. ड्रेंचिंग करने के 24 घंटे के बाद खेत में पानी छोड़कर सिंचाई कर दें.
रस चूसक कीट का ऐसे करें नियंत्रण
इसके अलावा अगर रस चूसक कीट फसल को प्रभावित कर रहे हैं तो प्रोफेनोफोस 40% + साइपरमेथ्रिन 4% ईसी (Profenofos 40% + Cypermethrin 4% EC ) दवा लेकर 625 लीटर पानी में घोल बनाकर एक हेक्टेयर गन्ने की फसल में छिड़काव कर दें. जिससे पत्तियों का रस चूसने वाले कीटों का खात्मा हो जाएगा.
[ad_2]
Source link