Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली : बॉलीवुड में क्रॉसओवर का चलन अब तक हॉलीवुड जितना बड़ा नहीं हुआ है, लेकिन जब से ए. आर. मुरुगदास ने ‘सिकंदर’ में ‘गजनी’ जैसे इमोशनल ट्विस्ट की बात की है, तब से फैंस इस कनेक्शन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में मेकर्स ने एक स्पेशल वीडियो रिलीज किया, जिसमें आमिर खान और सलमान खान की मस्तीभरी नोकझोंक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.

इस वीडियो में ‘गजनी’ के संजय (आमिर खान) और ‘सिकंदर’ के संजय (सलमान खान) डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास की खिंचाई करते नजर आए. आमिर खान ने मजेदार सवालों की झड़ी लगा दी, जिससे मुरुगदास असहज हो गए. आमिर ने पूछा- कौन असली सिकंदर है?’ इस पर सलमान ने जवाब दिया, ‘मैं तो पहले ही बन चुका हूं.’ आमिर ने निराश होकर कहा, ‘तो मैं क्या करूं?’ इस पर सलमान ने हंसते हुए कहा, ‘तुम ‘मस्त कलंदर’ बन जाओ!’

डांस, एक्टिंग और इमोशन में कौन बेस्ट?

जब आमिर ने मुरुगदास से पूछा कि कौन बेहतर डांस करता है, तो उन्होंने सलमान का नाम लिया. फिर आमिर ने सवालों की बौछार कर दी- ‘सबसे अच्छा एक्शन कौन करता है? सबसे अच्छा रोता कौन है?’ जब मुरुगदास कोई जवाब नहीं दे पाए, तो आमिर खुद ही बोले-‘सब कुछ सलमान करता है, तो मैं क्या हूं?’ इस पर सलमान ने कहा, ‘तुम सबसे ज्यादा हार्ड वर्किंग हो और सबसे सीरियस भी.’ आमिर ने मजाक में कहा, ‘मतलब सारी बोरिंग चीजें मेरे हिस्से आईं!’

मुरुगदास पर सलमान की प्यारभरी धौंस!

वीडियो में आगे सलमान खान ने मुरुगदास के साथ अपने काम करने के अनुभव को शेयर किया. उन्होंने कहा, ‘ये सर तो तमिल में धुआंधार लिखते हैं, लेकिन हिंदी में थोड़ा ट्रांसलेशन के बाद पंच कमजोर हो जाते हैं. फिर हमें इन्हें पंच बताने पड़ते हैं और ये तुरंत हां कर देते हैं.’ इतना कहते ही सलमान ने मुरुगदास को मजाकिया अंदाज में किस भी कर लिया, जिससे सेट का माहौल और भी हल्का हो गया.

‘सिकंदर’ को लेकर सलमान-आमिर की अलग-अलग टेंशन

मुरुगदास ने बताया कि ‘सिकंदर’ की कहानी एक ऐसे राजा की है जो अपने लोगों की रक्षा करता है और उसमें एक इमोशनल बॉन्ड भी है. फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है, जिस पर मुरुगदास काफी टेंशन में हैं. जब आमिर ने सलमान से पूछा, ‘तुम्हें कोई टेंशन है?’ तो सलमान ने बेपरवाह अंदाज में कहा, ‘बिलकुल नहीं! मैंने अपना बेस्ट दिया, अब फिल्म की किस्मत है!’

वीडियो में आगे सलमान खान के पिता और दिग्गज राइटर सलीम खान भी जुड़ते हैं. बातचीत के दौरान सलमान ने खुलासा किया कि ‘सिकंदर’ में उनके पिता की फिल्म ‘दीवार’ के कुछ डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है. एक डायलॉग था- ‘दीवार का कोई अमिताभ बच्चन नहीं है जो फेंके हुए पैसे नहीं उठाता!’ इस पर सलीम खान ने खुलासा किया कि उन्हें सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ और आमिर की ‘लगान’ सबसे ज्यादा पसंद आई.

‘सिकंदर’ को लेकर क्रेज

इस वीडियो के रिलीज होने के बाद फैंस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उन्हें सलमान और आमिर की कोई फिल्म साथ में देखने को मिल सकती है. भले ही ‘गजनी’ और ‘सिकंदर’ का असली क्रॉसओवर न हो, लेकिन सलमान और आमिर का ये वीडियो दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment