Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

दिल्ली पुलिस ने हरि नगर के चंदन चौधरी और दिलीप चौधरी को प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 168 ई-सिगरेट बरामद की, जिनकी कीमत 3.5 लाख रुपये है.

सिगरेट के चक्‍कर में हुआ खेल, पहले लगी लाखों की चपत, फिर 2 कारोबारी पहुंचे जेल

फाइल फोटो

Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यापारियों को प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम चंदन चौधरी (42 वर्ष) और दिलीप चौधरी (32 वर्ष) हैं. दोनों हरि नगर इलाके के रहने वाले है. पुलिस ने इनके कब्जे से 168 प्रतिबंधित ई-सिगरेट (एल्फबार ब्रांड) बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये है.

 पुलिस के अनुसार, क्राइम ब्रांच को हेड कांस्टेबल सोनू तोमर के जरिए सूचना मिली थी कि डिफेंस कॉलोनी मार्केट में प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेची जा रही हैं. पुलिस को पता चला कि जल्‍द ही इस स्‍टॉक को  दिल्‍ली की अलग अलग मार्किट में भेजा जाता है. यदि समय पर छापेमारी की गई तो सिगरेट का पूरा स्‍टॉक बरामद किया जा सकता है. इस रैकेट का पर्दाफाश करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर मनमीत मलिक की अगुआई में एक टीम बनाई गई.

इस टीम में एएसआई सुरेंद्र, हेड कांस्टेबल सोनू तोमर, आशीष, अमरीश और अमित शामिल थे. 28 अप्रैल 2025 को पुलिस ने डिफेंस कॉलोनी के ए-ब्लॉक मार्केट में एक दुकान पर छापा मारा. इस दौरान वहां से दो कार्टन मिले, जिनमें 168 अलग-अलग फ्लेवर की ई-सिगरेट थीं. यह दुकान चंदन चौधरी चला रहा था. उसका कर्मचारी दिलीप चौधरी भी वहां मौजूद था. दोनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में क्राइम ब्रांच थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे पिछले दो साल से प्रतिबंधित ई-सिगरेट का व्यापार कर रहे थे. वे दिल्ली और फरीदाबाद से सस्ते दामों पर ई-सिगरेट खरीदते थे और उन्हें अपनी दुकान में स्टोर करते थे. इसके बाद, ये स्टॉक छोटी मात्रा में सिगरेट और पान की दुकानों पर ऊंचे दामों में बेचा जाता था, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता था.

homecrime

सिगरेट के चक्‍कर में हुआ खेल, पहले लगी लाखों की चपत, फिर 2 कारोबारी पहुंचे जेल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment