Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Prem Chopra Journey:  हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता जिन्होंने अपने करियर में तकरीबन हर एक्टर के साथ काम किया है. लेकिन इंडस्ट्री में पहचान उन्हें विलेन के तौर पर पहचान मिली. राज कपूर ने उन्हें अपनी एक फिल्म…और पढ़ें

‘सिर्फ एक डायलॉग…’, राज कपूर के दबाव में आकर एक्टर ने साइन की फिल्म, फिर इसी ब्लॉकबस्टर से मिली ताउम्र पहचान

वो एक्टर जो लीड हीरो से भी था हैंडसम

हाइलाइट्स

  • प्रेम चोपड़ा को ‘बॉबी’ फिल्म से ताउम्र पहचान मिली.
  • राज कपूर के दबाव में प्रेम चोपड़ा ने ‘बॉबी’ साइन की.
  • प्रेम चोपड़ा का डायलॉग ‘प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा’ पॉपुलर हुआ.

नई दिल्ली. प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. लेकिन इडंस्ट्री में वह विलेन के तौर पर पहचाने जाते हैं. फिल्मों एक्ट्रेसेस उनके साथ काम करते हुए काफी डरा करती थी. आशा पारेख के साथ भी उन्होंने फिल्म कटी पतंग में उनका हीरो बनकर खूब वाहवाही लूटी थी.

प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में बॉलीवुड के अलावा, पंजाबी फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया. इंडस्ट्री में भले ही वह हीरो बनने आए थे लेकिन पहचान उन्हें खलनायक बनकर ही मिली. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने तकरीबन 380 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. फिल्मों में भले ही वह हीरो बनने थे, लेकिन पहचान उन्हें विलेन के तौर पर मिली. साल 1973 में आई एक फिल्म में उनका महज 1 ही डायलॉग ही ऐसा था, जिसने उन्हें ताउम्र पहचान दी.

कभी टिकट के लिए नहीं थे 10 रुपये, फिर आमिर खान संग दे डाली ब्लॉकबस्टर, गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली थी बड़ी पहचान

राज कपूर के दबाव में साइन की फिल्म
साल 1973 में आई ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की फिल्म ‘बॉबी’ उस साल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में फिल्म के हर किरदार को काफी पसंद किया गया था, लेकिन राज कपूर ने प्रेम चोपड़ा को इस फिल्म में कैमियो के लिए कास्ट किया था. फिल्म में सिर्फ उनका एक ही डायलॉग था. ये सुनते ही प्रेम चोपड़ा सदमे में आ गए थे. लेकिन राज कपूर के दबाव में आकर फिल्म के लिए हामी दे दी थी.

1 डायलॉग ने बदल दी पूरी इमेज
प्रेम चोपड़ा ने आरजे अनमोल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह राज कपूर की बात टाल नहीं सकते थे. उन्होंने सोचा एक ही डायलॉग है और मुझे मेरा नाम ही लेना तो अच्छा है कुछ याद भी नहीं करना. मेरा डायलॉग था. प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा लेकिन फिल्म के रिलीज के बाद मेरा ये डायलॉग इतना पॉपुलर हुआ था कि मेरी पूरी इमेज ही बदल गई थी.

बता दें कि प्रेम चोपड़ा का फिल्म में रोल भले ही छोटा रहा हो, लेकिन उन्होंने इस फिल्म से बड़ी सफलता हासिल की थी. लोग रोक-रोक कर उनसे ये डायलॉग बुलवाया करते थे. अवॉर्ड शो और इवेंट में भी लोग अक्सर उनसे ये डायलॉग बुलवाया करते थे. राज कपूर की बॉबी ने न सिर्फ प्रेम चोपड़ा बल्कि खुद राज कपूर को भी मालामाल कर दिया था. फिल्म में ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया लीड रोल में नजर आए थे.

homeentertainment

‘सिर्फ एक डायलॉग…’, राज कपूर के दबाव में आकर एक्टर ने साइन की फिल्म

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment